Diye Jalao Patakhe Nahin: दिल्ली में दिवाली पर दिए जलाओ पटाखे नहीं कैंपेन पर जोर, गोपाल राय बोले- 'जिंदगियों को...'
Diwali 2023: गोपाल राय ने कहा कि दिल्लीवासियों को साथ मिलकर अपने हिस्से की जिम्मेदारी को निभाने की जरूरत है. दीवाली को सुरक्षित तरीके से मनाएं और पटाखों का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें.
Delhi News: दिल्ली सरकार राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की कवायद में कई उपायों को अपना रही है, वहीं विंटर एक्शन प्लान के तहत ग्रेप 4 की पाबंदियां भी लागू कर रखी है. इसके अलावा, कई अभियानों को भी समय-समय पर चला रही है. ताकि दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दीवाली पर "दिए जलाओ पटाखे नहीं" अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत लोगों को पटाखों के जहरीले धुएं से होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी देते हुए दियों के साथ दीवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
सिविल लाइंस स्थित पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि त्योहारों को मनाने के साथ लोगों की जिंदगियों को बचाना भी आवश्यक है. इस सोच के तहत उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास से "दिए जलाओ पटाखे नहीं" अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि इस अभियान को लेकर लोगों को जागरूक बनाने के लिए एक कार्यक्रम उन्होंने आयोजित किया था, जिसमें लोगों को पटाखों के जहरीले धुएं से होने वाले वायु प्रदूषण और इसके नुकसान के बारे में जानकारी दी गई. वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है, इसलिए दिल्लीवासियों को साथ मिल कर अपने हिस्से की जिम्मेदारी को निभानी होगी. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और दिल्ली के प्रदूषण को कम किया जा सके.
ऐसे किया जा रहा लोगों को जागरूक
उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए RWA, MWA, पर्यावरण मित्र और ईको क्लब जैसी संस्थाओं की मदद ली जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग दीवाली को सुरक्षित तरीके से मनाएं और इस दौरान पटाखों का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. पटाखों से जहरीले धुएं उतपन्न होते हैं, जो लोगों के लिए काफी हानिकारक होते हैं. इस उद्देश्य के साथ उन्होंने इस "दिए जलाओ पटाखे नहीं" अभियान की शुरुआत की है. यह दीपों का त्योहार लोगों को आंनद देने के साथ स्वस्थ रखने वाला बन सके. दिल्ली में पटाखों की किसी भी माध्यम से बिक्री, भंडारण आदि पर पूरी तरह से दिल्ली सरकार ने रोक लगा रखी है, बावजूद इसके कुछ लोग चोरी-छिपे पटाखों को बेच और खरीद रहे हैं, जिस पर रोक लगाने और दियों से दीवाली मनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस अभियान की शुरुआत की है, जो दीवाली तक जारी रहेगी.