Delhi News: दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही कई इलाकों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. इसके अलावा, गंदे पानी सप्लाई की वजह से भी लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस समस्याओं से पार पाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लगातार साफ पानी सप्लाई और दूषित जल को साफ करने की बेहतर विधि पर काम जारी है. इस कड़ी में दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्रों के वार्ड में कॉन्टेमिनेशन फ्री ड्राइव चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत दिल्ली के कई वार्ड में हो भी चुकी है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती अधिकारियों के साथ सुबह के समय हौजखास पहुंचकर सैंपल इकट्ठा किया और उसकी जांच कराई. इकट्ठा किए गए सैंपल में दिल्ली जल बोर्ड को अच्छे नतीजे मिले. इससे उत्साहित जल बोर्ड के अधिकारियों ने दिल्ली के हर वार्ड में विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है. 


दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए दिल्ली के प्रत्येक घरों में साफ पानी पहुंचाने के लिए कॉन्टेमिनेशन फ्री ड्राइव की शुरुआत की है. इस दौरान दिल्ली के हौज खास वार्ड में 35 जगहों के सैंपल को इकट्ठा किया गया, जिसमें 31 जगह के सैंपल सही पाए गए. यानी इन इलाकों में पेयजल पानी पीने योग्य है. इसी तरह दिल्ली के हर विधानसभा के वार्डों में कॉन्टेमिनेशन फ्री ड्राइव अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड की टीम सुबह के समय पानी सप्लाई के समय वार्डवार सैंपल कलेक्ट कर यह पता करेगी कि क्षेत्र का पानी पीने व सप्लाई के योग्य है कि नहीं. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि दिल्ली के लगभग सभी इलाकों से सैंपल इकट्ठा करके उसकी जांच की जाए.


इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई रहेगा ठप 


दिल्ली के होलंबी कला क्षेत्र में मरम्मत कार्य की वजह से 3 से 4 जून के बीच 18 घंटों तक पानी सप्लाई सेवा प्रभावित रहेगी, जिसमें बख्तावरपुर, झिंगोला, सिंधु, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, खामपुर, हामीदपुर गांव, होलंबी कला, खेड़ा कलां, नया बांस, नरेला इंडस्ट्रियल क्षेत्र सहित कई इलाके शामिल हैं. इलाकों के लोगों को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, टैंकर सुविधा से पानी सप्लाई के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल लोग पानी का टैंकर डीजेबी से मंगवा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Timarpur Lake: तिमारपुर झील का 90% काम पूरा, जुलाई से दिल्ली वाले ले सकेंगे सैर सपाटे का आनंद