DJB Scam: BJP नेता ने लगाए DJB में घोटाले के आरोप, कहा- 'भ्रष्टाचार के हेडमास्टर हैं क्राइम मास्टर गोगो'
Gaurav Bhatia Attack on Arvind Kejriwal: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली सरकार में चाहे किसी भी विभाग का काम क्यों न हो कट्टर बेईमान क्राइम मास्टर गोगो को अपना कमीशन चाहिए होता है.
Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने सोमवार को दिल्ली सरकार (AAP government) पर हमला बोला. उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) में घोटाले को लेकर मीडिया को ब्रीफ करते हुए बड़े घोटाले (DJB Scam) का दावा किया. गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में घोटाला एक गारंटी की तरह है. जबकि बीजेपी ईमानदारी से जनता का मुद्दा उठाती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली सरकार में चाहे किसी भी विभाग का काम क्यों न हो कट्टर बेईमान क्राइम मास्टर गोगो को अपना कमीशन चाहिए होता है. उन्होंने कहा कि 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण मामले में घोटाला हुआ. इनमें कुछ का अपग्रेडेशन होना था और कुछ की क्षमता बढ़ाने की योजना थी. इसके लिए ठेकेदारों को ठेके दिए गए. एस्टीमेटेड कॉस्ट गलत लगाई गई. करीब 1500 करोड़ का यह घोटाला है.
ऐसे दिया घोटाले को अंजाम
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल का सीधे नाम लिए बगैर कहा कि भ्रष्टाचार के हेडमास्टर हैं क्राइम मास्टर गोगो. दिल्ली जल बोर्ड के 10 एसटीपी अपग्रेडेशन होने थे. इसके डीपीआर की गलत बनवाई और घोटाला किया. उन्होंने पूछा कि आपने कितने की डीपीआर बनवाई. उन्होंने कहा कहा कि जहां भी सिंगल कोटेशन आता है, वो मान्य नहीं होता, क्योंकि बिड नहीं आ पाती.
टॉयलेट को क्लासरूम बता किया घोटाला
इसी तरह शराब घोटाले को अंजाम दिया. दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों के लिए क्लासरूम बनाना था. टॉयलेट को क्लासरूम बता कर घोटाला किया. कहते थे सरकारी महल नहीं लेंगे, लेकिन शीशमहल बनवा लेते हैं.
L1 ने कॉंट्रैक्ट 392 करोड़ रुपये का दिया. इसको केजरीवाल ने 408 करोड़ रुपये बना दिया.
हर भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होगा
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और भारत के हर नागरिक को यकीन है कि कानून अपना काम करेगा. जैसे कोई और भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होता है वैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भी होगा. बीजेपी प्रवक्ता ने पांच घोटाले गिनाए. सीएम केजरीवाल को इन घोटालों का किंगपिन बताया. इन घोटालों के खिलाफ कानून अपना काम करने दें. गौरव भाटिया ने दावा किया कि भ्रष्टाचार उजागर होगा.
AAP ने शुरू किया 'अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज' कैंपेन, अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से की ये अपील