DMRA Library: दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (DMRA) में हाईटेक लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. यह लाइब्रेरी शास्त्री पार्क पर बनाई गई है, जहां टेलीप्रेजेंस कक्ष के साथ 6000 से ज्यादा किताबें (Books) रखी गई हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सुविधाओं को शुरू करने और अपनाने के लिए इस अत्याधुनिक टेलीप्रेजेंस रूम और अल्ट्रा-मॉडर्न लाइब्रेरी कि शुरुआत की गई है.
नई लाइब्रेरी हाईटेक सुविधाओं से है लैस
डीएमआरए के बनाए हुए लाइब्रेरी में टेलीप्रेजेंस रूम मल्टी स्क्रीन व्यू के साथ डेडिकेटेड हाई-एंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा, हाई डेफिनिशन कैमरों के सााथ फेस टू फेस इंटरफेस और साउंड सिस्टम व्यवस्था के तहत कई माइक्रोफोन सेट-अप किया गया है. इसके अलावा किताबों और अभिलेखों को मैनेज करने के लिए डीएमआरए (DMRA) ने लाइब्रेरी को कियोस्क और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन बेस्ड लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ अपग्रेड किया है.
2 लाख लोग ई लाइब्रेरी का ले रहे हैं लाभ
मौजूदा वक्त में लाइब्रेरी में लगभग 6000 पुस्तकें, 1000 जर्नल और मैनुअल हैं जिनमें डीएमआरसी परिवार के 3000 से ज्यादा पुस्तकालय सदस्य हैं. डीएमआरए ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 2 लाख से अधिक ई-पुस्तकों वाली ई-लाइब्रेरी सुविधा को भी सब्सक्राइब किया है. इस लाइब्रेरी को लेकर मेट्रो के एमडी विकास कुमार ने बताया कि इस नई सुविधा के साथ, दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के क्षेत्र में प्रशिक्षण की गुणवत्ता में और ज्यादा वृद्धि करेगी. बुनियादी ढांचे और तकनीकी बदलाव के अलावा, अकादमी ने अपने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की भी समीक्षा की है.
बता दें डीएमआरए में इस आधुनिक लाइब्रेरी के अलावा और कई सुविधाएं जैसे जिम, सम्मेलन कक्ष, ध्यान कक्ष, उन्नत और प्रबंधन कार्यक्रम कक्ष, सिगनलिंग और दूरसंचार प्रदर्शन कक्ष, संचालन प्रदर्शन कक्ष आदि भी है.