Delhi Latest News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने गुरुवार (21 नवंबर) को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किया है, जिसके तहत DMRC के ‘मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी-सारथी’ मोबाइल ऐप पर एएसआई स्मारकों (Historical place) के टिकट भी मिले पाएंगे. इसका मुख्य उद्देशय यात्रियों और पर्यटकों को एक छत के नीचे लाना और टूरिज्म को बढ़ावा देना है.
स्मारक प्रवेश की टिकट आसानी से मिलेगी
इस मंच से लोग मेट्रो यात्रा और स्मारक प्रवेश टिकट दोनों एक साथ आसानी से खरीद सकते हैं. इस समझौते पर हस्ताक्षर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) श्री आनंद मधुकर ने किया.
इसके तहत DMRC और ASI एक साथ क्यूआर-आधारित टिकटिंग सिस्टम शुरू करेंगे, जो मेट्रो यात्रा और एएसआई के संरक्षण में आने वाले प्रमुख स्मारकों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करेगा. इससे दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की पहल में रूप में देखा जा रहा है साथ ही इस समझौते से जन जागरुकता अभियान, संयुक्त आयोजन और डिजिटल प्लेटफॉमर्स की भी सुविधा मिलेगी.
लगाए जाएंगे स्टैंड और साइनेज
इसको लेकर DMRC और ASI एक साथ मिलकर प्रचार अभियान, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाएंगे. इसके अलवा DMRC मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई के स्मारकों की जानकारी वाले स्टैंड और साइनेज भी लगाएंगे जाएंगे. यह पहल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को एक सहज और विश्वस्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.
बता दें कि यूनिफाइड (Unified) टिकटिंग सिस्टम न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि दिल्ली और एनसीआर में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. अब यात्रीगण एक ही ऐप से मेट्रो और स्मारक टिकट खरीदे सकेंगे और दिल्ली की धरोहर को करीब से जान पाएंगे.
यह भी पढे़ें: दिल्ली में AAP पीएसी की बैठक आज,उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी