Delhi Metro Last Train: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में कल मंगलवार को टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक वनडे मैच होगा. इस मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी खुशखबरी दी है. डीएमआरसी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के अलावा दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सभी लाइन पर बदलाव करते हुए ट्रेन की टाइमिंग बढ़ा दी है.


इस बात की जानकारी डीएमआरसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी. इस नए बदलाव के अनुसार दिल्ली मेट्रो की अंतिम ट्रेन हर रूट पर औसतन 30-45 मिनट तक एक्स्ट्रा चलेगी. अरुण जेटली स्टेडियम वायलेट लाइन पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास है.


डीएमआरसी ने ट्वीट करके टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं


डीएमआरसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा,"दिल्ली मेट्रो ने 11 अक्टूबर 2022 (मंगलवार) को अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड, नई दिल्ली में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए अपने अंतिम ट्रेन समय में मामूली बदलाव किया है. टीम इंडिया को शुभकामनाएं."



ये है दिल्ली मेट्रो की लास्ट ट्रेन टाइमिंग


डीएमआरसी के नए टाइम के अनुसार रेड लाइन की अंतिम ट्रेन 11 बजे के बजाए 11.50 PM तक मेट्रो ट्रेन चलेगी. ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी पर 10.52 के बजाए 11.25 तक, वैशाली पर 11 बजे के बजाए रात 11.30 तक मेट्रो ट्रेन चलेगी. इसके साथ ही ग्रीन लाइन पर नए समय के अनुसार इंद्रलोक पर 12:30, कीर्तिनगर रूट पर 12:20, बृज होशियार सिंह (टू इंद्रलोक) रूट पर 11:30, बृज होशियार सिंह (टू कीर्तिनगर) रूट पर 11:35. 


वहीं कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह तक चलने वाली वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट के लिए अंतिम ट्रेन 12:00 बजे और राजा नाहर सिंह स्टेशन के लिए 10:55 बजे तक चलेगी. पिंक लाइन के लिए नया समय मजलिस पार्क का 11:40 बजे और शिव विहार के लिए 11:40 बजे तक का है. मेजेंटा लाइन का नया समय जनकरपुरी वेस्ट के लिए 12:40 बजे और बॉटेनिकल गार्ड के लिए 12:30 बजे तक का है. इसके साथ द्वारका से धांस बस स्टेंड के लिए चलने वाली ग्रे लाइन के लिए अंतिम ट्रेन का नया समय द्वारका के लिए रात 1 बजे तक और धांसा बस स्टेंड के लिए 12:45 बजे तक है. 


Delhi News: त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2625 किलो अवैध पटाखों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


 Delhi: पानी के बकाया बिलों पर केजरीवाल सरकार का फैसला- 31 दिसंबर 2022 तक लेट फीस होगी माफ