Delhi Metro Magenta Line: दिल्ली मेट्रो की ‘मजेंटा’ लाइन पर बुधवार को सिग्नल संबंधी दिक्कतों के कारण सेवाएं दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रहीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ‘मजेंटा लाइन’ दिल्ली में जनकपुरी पश्चिम और नोएडा में बॉटनिकल गार्डन को जोड़ती है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर सुबह आठ बजे यात्रियों को इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच ‘मजेंटा लाइन’ पर सेवाओं में विलंब. अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य है.’’


एक के पीछे एक गाड़ियों की लगी कतार
डीएमआरसी ने एक बयान में बताया कि ‘मजेंटा’ लाइन के टर्मिनल -1 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे और सदर बाजार छावनी मेट्रो स्टेशनों के बीच सिग्नल संबंधी परेशानी हुई जिस वजह से इन स्टेशनों के बीच सवेरे सात बजकर 59 मिनट से सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक ट्रेन समिति गति से चलीं. इस कारण एक के पीछे एक कई गाड़ियों की कतार लग गईं.


यात्रियों को हुई भारी परेशानी
अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान, यात्रियों के लिए असुविधा एवं विलंब को कम करने के वास्ते योजना के अनुसार सेवाओं को नियंत्रित किया गया. स्टेशन परिसरों में और ट्रेन के अंदर यात्रियों को सूचित करने के लिए कुछ-कुछ अंतराल पर केंद्रीकृत उद्घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि ‘मजेंटा’ लाइन पर सेवा में हो रहे विलंब के बारे में ब्लू लाइन पर उद्घोषणा की गई.


साढ़े 10 बजे सामान्य हुईं सेवाएं
डीएमआरसी ने कहा कि सुबह आठ बजकर 15 मिनट से सवेरे 10 बजकर 30 मिनट तक यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए टर्मिनल -1 आईजीआई हवाई अड्डे स्टेशन से बॉटनिकल गार्डन तक ट्रेन का संचालन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि व्यस्त समय में यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सिग्नल संबंधी परेशानी को ठीक कर दिया और फिर पूरी ‘मजेंटा’ लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गईं. डीएमआरसी ने सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर ट्वीट किया कि गलियारे पर सेवाएं सामान्य हो गई हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला, CM केजरीवाल ने LG को भेजी ये फाइल