Delhi-NCR News: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर (NCR) के सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए डीएमआरसी (DMRC) ने कल यानी रविवार 28 मई को यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं जल्दी शुरू हो जाएंगी. मेट्रो ने ऐलान किया है कि तीसरे चरण के सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 8 बजे शुरू होती है, वो इस रविवार यानी कल सुबह 6 बजे से शुरू होंगी.


डीएमआरसी के प्रिंसीपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स अनुज दयाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि यह व्यवस्था सिविल सेवा (प्रारंभिक) के लिए उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है. यूपीएससी की परीक्षा रविवार को होनी है. हालांकि, येलो लाइन नंबर दो व एयरपोर्ट लाइन सहित बाकी सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य समय के मुताबिक चलती रहेंगी.


इन मेट्रो लाइन पर कल 6 बजे शुरू होंगी मेट्रो   
इसमें मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम- बोटेनिकल गार्डन), पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) व ग्रे लाइन (द्वारका-ढांसा बस स्टैंड) शामिल है। इसके अलावा फेज तीन में बने रेड लाइन के दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा गाजियाबाद), ब्लू लाइन के नोएडा सिटी सेंटर-इलेक्ट्रानिक सिटी, ग्रीन लाइन के मुंडका- बहादुरगढ़ और वायलेट लाइन के बदरपुर- बल्लभगढ़ पर भी हर रविवार को सुबह आठ बजे से मेट्रो का परिचालन शुरू होता है. इन सभी कॉरिडोर पर इस रविवार को सुबह छह बजे से मेट्रो चलेगी. बाकी सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से सामान्य शेड्यूल के अनुसार चलती रहेंगी.


यूपीएससी ने परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए 8 मई को जारी अपनी अधिसूचना में कहा था कि परीक्षा स्थल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले यानी सुबह सत्र के लिए 09.20 बजे और दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 2.20 बजे बंद कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन में कहा गया था कि उक्त समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.



यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: अध्यादेश मामले में आया नया मोड़, BJP ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर AAP पर लगाया आरोप