Delhi News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार यानि 8 नवंबर से अपनी रेड लाइन पर 8-कोच वाली ट्रेनों की शुरुआत कर दी है. अब जब यात्रियों को रेड लाइन पर सफर करने में आसानी होगी. खासतौर पर पीक आवर्स में इस मेट्रो रूट पर होने वाली यात्रियों की भीड़ भी कम हो सकेगी.शुरूआत में डीएमआरसी ने रेड लाइन पर 8 कोच वाली 2 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इससे पहले रेड लाइन पर 6 कोच वाली ट्रेनें दौड़ती थीं. लेकिन अब 8 कोच वाली ट्रेनें इस लाइन पर चलेगीं.
डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबाकि रेड लाइन पर शहीदी स्थल से रिठाला की ओर जाने वाले रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए 39 ट्रेनें चलाई जाती हैं. जिसमें प्रतिएक ट्रेन में 6 कोच होते हैं. लेकिन अब इनको अपग्रेड किया जा रहा है. शुरूआत में 2 ट्रेनों को अपग्रेड किया गया हैं, इन ट्रेनों में 6 कोच से बढ़ाकर 8 कोच कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब रेड लाइन के प्लेटफार्मस् पर सभी ट्रेनें प्लेटफॉर्म के दूर छोर के पास रुकेंगी, जिससे सभी 8-कोच समायोजित तरीके से रूक सके.प्लेटफार्म के अंत तक ट्रेनें रूकने से यात्रियों के लिए भी सुविधा रहेगी.
ये भी पढ़ें:
रेड लाइन की इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) से खरीदे गए हैं. रेड लाइन 4 मौजूदा इंटरचेंज स्टेशनों जैसे वेलकम,कश्मीरी गेट,इंद्रलोक और नेताजी सुभाष प्लेस के साथ रेड लाइन पर रोजाना लगभग 4.7 लाख यात्री सफर करते हैं. डीएमआरसी की रेड लाइन सबसे पुरानी और सबसे महत्वपूर्ण लाइन में से एक है. इसके साथ ही रेड लाइन पर पुलबंगश और पीतमपुरा नाम के 2 और स्टेशन भी चौथे चरण के पूरा होने के बाद इंटरचेंज स्टेशन बन जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर पहली 6-कोच ट्रेन सेवा भी केवल साल 2013 में रेड लाइन (लाइन -1) पर शुरू की गई थी. दिल्ली मेट्रो के पास मौजूदा समय में 336 ट्रेन सेट का बेड़ा है. जिसमें 176 ट्रेनें 6 कोच वाली हैं और 138 ट्रेनें 8 कोच वाली इसके अलावा 22 ट्रेनें 4 कोच वाली है. रेड लाइन पर 8 कोच वाली ट्रेनें चलने से यात्रियों को सहूलियत होने के साथ-साथ इस रूट पर हर एक फेरे पर 500 अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे.