Delhi News: राजधानी में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान मेट्रो (Metro) में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो 4 से 13 सितंबर के बीच अपने 36 स्टेशनों पर विशेष काउंटर के जरिए ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ (Tourist Smart Card) की बिक्री करेगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


अधिकारियों ने बताया कि ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की दो श्रेणी होंगी जिनमें पहले की वैधता एक दिन के लिए होगी जबकि दूसरे की वैधता तीन दिन होगी और इसके जरिए यात्री ‘असीमित बार’ मेट्रो की सवारी कर सकेंगे. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की नियमित तौर पर बिक्री की जाती है लेकिन जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए गए हैं जहां सोमवार से लेकर अगले 10 दिन तक इनकी बिक्री होगी.


दो तरह के कार्ड की अलग-अलग वैधता होगी 
जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 9 सितंबर से 10 सितंबर के बीच प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि यह समर्पित काउंटर ‘‘उन जी-20 प्रतिनिधियों और विदेशी मेहमानों को सुविधा देंगे जिनकी रुचि दिल्ली आने के बाद संभवत: यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने में होगी.'' दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि एक दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 200 रुपये होगी जबकि तीन दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 500 रुपये होगी जिसमें 50 रुपये की सुरक्षा राशि भी शामिल है.


इन स्टेशनों में मिलेंगे टूरिस्ट कार्ड
डीएमआरसी के मुताबिक, जिन 36 स्टेशनों पर इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नयी दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो, आईटीओ, हौज खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 स्टेशन भी शामिल हैं.


असीमित बार कर पाएंगे मेट्रो की सवारी
अधिकारियों ने बताया कि इन कार्ड से पर्यटक पूरे नेटवर्क में असीमित बार दिन की पहली सेवा से लेकर आखिरी सेवा तक यात्रा कर सकते हैं. डीएमआरसी ने कहा, ‘‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों पर प्रवेश और निकासी में अंतर होने, तय समयसीमा से अधिक समय तक प्रणाली में रहने आदि के लिए जुर्माने की वसूली नहीं की जाएगी.’’


इस ऐप के जरिए मिलेगी टूरिस्ट को मदद
पर्यटक इन कार्ड का इस्तेमाल कर दिल्ली मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर में यात्रा कर पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटक अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए ‘दिल्ली मेट्रो रेल’ ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐप के होम पेज पर ‘टूर गाइड’ का विकल्प है जहां से वे आसपास के सभी स्टेशनों और पर्यटन स्थलों की सूची प्राप्त कर सकते हैं.


य़े भी पढ़ें-  PM Modi Interview: AAP प्रवक्ता का बड़ा बयान, 'अगर फेक न्यूज हार्मफुल तो सबसे पहले अपना मंत्रिमंडल बर्खास्त करें PM मोदी'