DMRC New App: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए ऐप लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो अब 'DMRC FuNB' मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रही है. इस ऐप के जरिए मेट्रो यूजर्स Metro Users)  वर्चुअल मॉल के माध्यम से 'होमग्रोन' स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं.


ऐप अन्य सुविधाओं को भी देगा, जैसे मेट्रो ट्रेन के आस-पास के क्षेत्रों पर लाइव कमेंट्री के माध्यम से जानकारी, सर्विसेस पर एक्सक्लूसिव ऑफर, कैब बुकिंग आदि.


अगली पीढ़ी के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना रही है DMRC


वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एक अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, संगठन अगली पीढ़ी का डिजिटल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म (DDP) बना रहा है और मोबाइल एप्लिकेशन इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा है. यह उम्मीद की जाती है कि यह उपयोगकर्ताओं को बढ़ी हुई सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेगा और डीएमआरसी के लिए बिजनेस अपॉर्चुनिटी को लीड करेगा.


DMRC के A FuNB मोबाइल एप्लिकेशन यूजर्स मिलेंगे कई लाभ


उन्होंने कहा, "डिजिटल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन के यूजर्स को भी एक्सक्लूसिव वैल्यू ऑफर मिलेंगे." इस के साथ ही उन्होंने कहा, "वर्चुअल दिल्ली मॉल के माध्यम से एक पार्टनर वेबसाइट पर जाने वाले और प्रॉडक्ट्स की खरीद के लिए A FuNB मोबाइल एप्लिकेशन यूजर्स को लॉयल्टी या रिवार्ड प्रोग्राम के अलावा कैश बैक जैसे लाभ प्रदान किए जाएंगे."  अधिकारी ने कहा कि वर्चुअल मॉल के अलावा, डीएमआरसी A FuNB एप्लिकेशन में टूरिज्म हब नाम की एक सुविधा भी होगी, जो उपयोगकर्ता को "संचालित पर्यटन अनुभव" तक एक्सेस प्रदान करेगी.


Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले कन्वर्जन चार्जेस को लेकर 'आप' और बीजेपी आमने-सामने, जानें पूरा मामला


A FuNB मोबाइल एप इंटिग्रेटे मल्टीपर्पज डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा


अधिकारियो के मताबिक डीएमआरसी का A FuNB मोबाइल एप इंटिग्रेटेड मल्टीपर्पज डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. इसका यूज मोबाइल एब और वेबसाइट दोनों रूप में किया जा सकेगा. इस एप के जरिए लोग मेट्रो में यात्रा करने के साथ ही घर की ग्रॉसरी मंगा सकते हैं. इतना ही नहीं इस एप से खाना भी ऑर्डर किया जा सकता है. फिल्म देखने के लिए फिल्म टिकट भी बुक कराया जा सकता है. इतना ही नहीं ओला-ऊबर कैब्स की बुकिंग भी कराई जा सकती है.


डीएमआरसी को ऐप से कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मी


वहीं डीएमआरसी को उम्मीद है कि इस ऐप के लॉन्च होने के साथ ही तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को मेट्रो के ऐप से लिंक करना चाहेंगी. इससे डीएमआरसी को काफी मुनाफा मिलने की उम्मीद है. दरअसल ब्रैंड वैल्यू और नाम के यूज के बदले में डीएमआरसी कंपनियो से कमिशन चार्ज कर पाएगी और कमाई में बढ़ोतरी हो सकेगी.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली में आज कई जगह Traffic रहेगा प्रभावित, जानिए- किन रास्तों पर झेलना पड़ सकता है जाम का झाम


Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले कन्वर्जन चार्जेस को लेकर 'आप' और बीजेपी आमने-सामने, जानें पूरा मामला