दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सफर करने वालों की खैर नहीं! जुर्माने के साथ हो सकती है जेल?
Delhi Metro News: महिला यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए DMRC ने विशेष पहल की है. मेट्रों में दुर्व्यवहार होने पर महिलाएं DMRC के हेल्पलाइन नंबर 155370 पर कभी भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
Delhi News Today: दिल्ली मेट्रो ने महिला कोच में पुरुष यात्रियों के अवैध प्रवेश पर रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. बीते 27 अगस्त से चला जा रहे इस अभियान के तहत वीक डेज (सप्ताह के दिनों) में महिला कोच में पुरुष यात्रियों के प्रवेश की जांच की जाएगी.
इसके लिए दस उड़न- दस्तों को तैनात किया गया है. जिनमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (DMRP) और डीएमआरसी के कर्मी शामिल हैं.
निर्देशों न मानने पर होगी बड़ी कार्रवाई
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एबीपी लाइव को इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि ये दस्ते महिला कोच में पुरुष यात्रियों के अनाधिकृत प्रवेश या दुर्व्यवहार पर निगरानी रखेंगे और पूरे दिन औचक निरीक्षण करेंगे.
प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि महिला यात्री मेट्रो में सफर करते समय सुरक्षित और सहज महसूस करें. उन्होंने बताया कि इस दौरान जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए और उड़न दस्तों के निर्देशों की अवहेलना करते हुए पाये जाएंगे उन पर 250 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
इस दौरान जो यात्री जुर्माने की रकम को भरने से इनकार करते हैं और इसके साथ उड़न दस्तों के निर्देशों की अवहेलना करते हैं, तो उन्हें मेट्रो ट्रेन से उतार कर दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
32 पुरुष यात्रियों पर लगा जुर्माना
अनुज दयाल ने बताया कि इस अभियान के पहले दिन कुल 108 पुरुष यात्रियों को समझा बुझाकर महिला कोच से उतारा गया, जबकि 32 पुरुष यात्रियों पर दिल्ली मेट्रो (ओएंडएम) अधिनियम के तहत 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया. डीएमआरसी ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले भी इस तरह के अभियान चलाए हैं.
दुर्व्यवहार पर यहां करें शिकायत
उन्होंने कहा कि अगर कोई पुरुष यात्री अनाधिकृत रूप से महिला कोच में सवार होता है या महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो पीड़ित महिला यात्री डीएमआरसी के 24X7 हेल्पलाइन नंबर 155370 पर इसकी सूचना दे सकती है.
डीएमआरसी ने पुरुष यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी मेट्रो ट्रेनों का पहला कोच केवल महिला यात्रियों के लिए आरक्षित है, इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वह मेट्रो के महिला कोच में यात्रा न करें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, इन इलाकों में जलभराव से सड़कों पर लगा लंबा जाम