Delhi: दिल्ली मेट्रो की सौगात, IGI डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच नया सब-वे शुरू
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 1 से कनेक्टिविटी को बेहतर करते हुए दिल्ली मेट्रो ने नए सब-वे को जोड़ा है. 130 मीटर लंबा सब-वे यात्रियों के लिए बुधवार को खोल दिया गया.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 1 और डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच बने सब-वे को आज से खोल दिया है. नया सब-वे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 1 को दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन से जोड़ता है. DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार की मौजूदगी में 130 मीटर लंबे सब-वे की शुरुआत हुई. प्रवक्ता अनुज दयाल ने 130 मीटर लंबे अंडर ग्राउंड पैदल पार पथ को आज से यात्रियों की सुविधा के लिए खोले जाने की जानकारी दी. मैजेंटा लाइन में पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए मेट्रो स्टेशन था मगर सीधा एयरपोर्ट से कनेक्ट नही था. दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि सब-वे को आकर्षक कलाकारी से सजा गया है.
दिल्ली मेट्रो ने 130 मीटर लंबा नया सब-वे खोला
सब-वे के प्रत्येक एंट्री/एग्जिट में दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट हैं और प्रत्येक के साथ एक सीढ़ी है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की आवाजाही के लिए लगाई गई लिफ्ट मेट्रो प्रणाली में स्थापित सामान्य लिफ्टों की तुलना में अधिक जगह वाली हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 26 यात्रियों को लिफ्ट में ले जाने की क्षमता है. सब-वे को क्षेत्र की विरासत के आकर्षक कलाकारी से सजाया गया है. सब-वे शुरू होने पर यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो को बधाई दी है.
टर्मिनल 1 मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट जाना आसान
यात्रियों ने कहा कि पहले टर्मिनल 1 मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल कर एयरपोर्ट जाने में काफी समय बर्बाद हो जाता था. कभी-कभी 15 मिनट भी लग जाते थे और जाम की हालात में आधे घंटा गुजर जाता था. लेकिन अब टर्मिनल 1 मेट्रो स्टेशन से सीधा एयरपोर्ट जाने में कुछ पल लगेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए हर इलाके को कनेक्ट करने में जुटी हुई है. इसलिए राजधानी दिल्ली में आम यात्रियों के लिए सफर करने का सबसे पसंदीदा साधन मेट्रो है.