Delhi News: 'जॉनी-जॉनी यस पापा' राईम, बच्चों का पसंदीदा और मशहूर राईम्स में से एक है, और लगभग हम सभी ने इस राईम को सुना या अपने बच्चों को सुनाया होगा. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरशन (DMRC) को भी इस राईम कि याद आ रही है, और DMRC उस राईम को एक अलग अंदाज में लोगों के सामने पेश कर रही है. अब आप सोच रहे होंगे DMRC और इस राईम का क्या कनेक्शन है, तो आइए हम बताते हैं.


दरअसल, बीते कुछ हफ्तों में दिल्ली मेट्रो के अंदर युवाओं द्वारा बनाए गए कई वीडियो वायरल हुई हैं, जिनमें से कुछ को लेकर DMRC को फजीहत भी हुई है. DMRC ने कई मौकों पर मेट्रो यात्रियों, खास तौर पर युवाओं से अपील की है कि वे मेट्रो में वीडियो या रील्स न बनाएं. बावजूद इसके अक्सर दिल्ली मेट्रो के अंदर वीडियो बनाये जा रहे हैं, जिनमें से कुछ वायरल भी हो रहे हैं. पिछले महीने भी एक युवक और युवती का एक-दूसरे को मेट्रो के अंदर किस करने का वीडियो सामने आया था, जो काफी वायरल हुआ था. वहीं बीते दिनों एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती अचानक ही मेट्रो के अंदर एक गाने पर डांस करने लगी, जिससे उनके आसपास मौजूद यात्री थोड़े असहज होते दिखे.



राईम के माध्यम से हिदायत


इन वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, जहां कुछ लोग इस पर हल्की-फुल्की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, तो वहीं कुछ इनके खिलाफ खास तौर पर मेट्रो में अंतरंग होने वाले जोड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग जैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लगातार इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद अब DMRC भी ऐसे लोगों को हिदायत दे रही है, लेकिन एक अलग अंदाज में. जिसमें DMRC ने 'जॉनी-जॉनी यस पापा, मेकिंग रील नो पापा. ओपन योर कैमरा ना ना ना!' राईम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को हिदायत दी है.


मेट्रो यात्रियों से की ये अपील


DMRC ने यात्रियों से इस तरह की अश्लील गतिविधि और मेट्रो के अंदर रील बनाने से बचने का आग्रह किया है. साथ ही DMRC ने यात्रियों से यह भी आग्रह किया है कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत ही नजदीकी मेट्रो या सीआईएसएफ कर्मी को दें.  जिससे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.


ये भी पढ़ें:- मुखर्जी नगर आग मामला: कोचिंग सेंटर के मालिक और CEO को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा