दिल्ली मेट्रो में अब सफर करने के साथ शुरू होगी ये खास सुविधा, DMRC ने लिया बड़ा फैसला
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो द्वारा ब्लू डार्ट के साथ बहुत जल्द कार्गो सेवा शुरू करने का फैसला उसका रणनीतिक सहयोग का हिस्सा है. पूरे दक्षिण एशिया प्रशांत क्षेत्र में यह अनूठा प्रयोग साबित होगा.

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए लाइफ लाइन है, लेकिन अब यह यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के साथ आपका सामान ढोने का भी काम करेगी. इसका मकसद न केवल मेट्रो की आय को बढ़ाना है बल्कि इससे दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है.
दिल्ली मेट्रो द्वारा ब्लू डार्ट के साथ बहुत जल्द कार्गो सेवा शुरू करने का फैसला उसका रणनीतिक सहयोग का हिस्सा है. पूरे दक्षिण एशिया प्रशांत क्षेत्र में यह अनूठा प्रयोग साबित होगा. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाला और अधिक टिकाऊ लॉजिस्टिक्स समाधानों को बढ़ावा देने वाला साबित होगा.
नॉन पीक टाइम में माल ढुलाई
ब्लू डार्ट के सहयोग से नॉन पीक टाइम में मेट्रो की की ओर से कार्गो सुविधा प्रदान करने की योजना है. इससे सड़क परिवहन पर निर्भरता में कमी आएगी. वाहनों से प्रदूषण में कमी आएगी. इसके पीछे एक मकसद यह भी है कि मेट्रो अपनी क्षमता को अधिकतम प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. ताकि मेट्रो सेवा को मजबूती मिल सके.
मैड्रिड मेट्रो ने अपने यहां मेट्रो ट्रेनों के जरिए पार्सल सेवा मुहैया कराने के लिए लॉजिस्टिक भागीदारों के साथ मिलकर एक पायलट परियोजना शुरू की है. दिल्ली मेट्रो ने उसी तर्ज पर दिल्ली में कार्गो सेवा शुरू करने की योजना तैयार की है. इस योजना के तहत DMRC दिल्ली-एनसीआर में एक स्थायी शहरी माल नेटवर्क स्थापित करने के लिए अपने स्टेशनों और पटरियों का लाभ उठाएगा.
बदल जाएगा माल ढुलाई का तरीका
माना जा रहा है कि माल ढुलाई के क्षेत्र में डीएमआरसी और ब्लू डार्ट के बीच यह समझौता आने वाले वार्षों में एक बड़ा कदम साबित होगा. इससे शहर में सामान की ढुलाई का तरीका ही बदल जाएगा. ब्लू डार्ट जो भारत की एक बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी है, अब मेट्रो के जरिए सामान भेज सकेगी. यह काम ऐसे समय में होगा जब मेट्रो में ज्यादा भीड़ नहीं होती.
MCD News: दिल्ली में टोल को लेकर MCD ने लिया ये बड़ा फैसला, यहां जानें पूरी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
