दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, इन दो इलाकों के बीच जल्द चलेगी मेट्रो, जानें DMRC का पूरा प्लान
यमुनापार में शास्त्री पार्क से कोंडली के बीच भी जल्द मेट्रो चलेगी. इसके लिए कम लागत वाली लाइट मेट्रो पर डीएमआरसी काम कर रहा है और दिल्ली सरकार को इसकी सर्वे कर के एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी भेज दी है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) बहुत जल्द ही यमुनापार में शास्त्री पार्क से कोंडली के बीच मेट्रो चालू कर सकता है. बताया जा रहा कि इसके लिए डीएमआरसी ने एक सर्वे करके एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को भी भेज दी है. डीएमआरसी की मानें तो यमुनापार में शास्त्री पार्क से कोंडली के बीच कम लागत वाली लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी है और सरकार की मंजूरी मिलते ही इस कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट को लेकर मेट्रो प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि शास्त्री पार्क से कोंडली के बीच लाइट मेट्रो चलाने की योजना है और इसके लिए दिल्ली सरकार के पास पहले ही फाइल भेज दी है. हालांकि अभी ये फाइल परिवहन विभाग के पास विचाराधीन है. जिस इलाके में यह मेट्रो लाइन चलेगी इसके लिए किलोमीटर का कॉरिडोर होगा. इस लाइन से ब्लू लाइन और पिंक लाइन कॉरिडोर के बीच के कई हिस्से जुड़ जाएंगे.
Lucknow Metro: घाटे में चल रही लखनऊ मेट्रो अब नहीं भर पा रही कर्ज, सरकार के सामने रखा ये प्रस्ताव
ये होती है लाइट मेट्रो
मेट्रो और लाइट मेट्रो में काफी अंतर होता है, क्योंकि इसके नाम से ही आपके लगेगा कि यह हल्की होगी. क्योंकि लाइट मेट्रो में नई तकीनीकी का इस्तेमाल किया गया है जिसे तीन कोच के साथ भी चलाया जा सकता है. इसके साथ ही सामान्य मेट्रो की अपेक्षा इसकी रफ्तार भी कम होती है और इसकी लागत भी 40 फीसदी तक कम होती है.
इन इलाकों को जोड़ेगा कॉरिडोर
डीएमआरसी के प्लान के अनुसार यमुनापार में शास्त्री पार्क से कोंडली के बीच चलने वाली मेट्रो के लिए बनने वाला कॉरिडोर शास्त्री पार्क, पुराना सीलमपुर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, झील, लक्ष्मी नगर (विकास मार्ग), मंडावली, विनोद नगर के कई इलाकों को जोड़ेगा.