Delhi News: दिल्ली मेट्रो में आये दिन होने वाली अश्लील हरकतों के खिलाफ अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सख्त एक्शन लेने का मन बना लिया है. इसे रोकने के लिए ना केवल लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है बल्कि मेट्रो के अंदर सैकड़ों की संख्या में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी. दरअसल, लंबे समय से सोशल मीडिया पर मेट्रो यात्री यह शिकायत करते आए हैं कि डीएमआरसी मेट्रो में अमर्यादित हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. डीएमआरसी सिर्फ लोगों से ऐसा न करने की अपील करती है. 


लोगों की ये भी शिकायत है कि मेट्रो प्रशासन के इस लचर रवैये का लाभ उठाते हुए आये दिन कुछ यात्री मेट्रो में ऐसी हरकतों को अंजाम देते नजर आते हैं, जिसे किसी भी नजरिए से सही नहीं ठहराया जा सकता. लोगों का आरोप है कि मेट्रो में अमर्यादित आचरण की वजह से ना केवल अन्य यात्री कुछ समय के लिए असहज हो जाते हैं बल्कि देशभर में एक अच्छी पहचान बनाने वाली दिल्ली मेट्रो रेल सुविधा की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.


दिल्ली वालों के लिए लाइफलाइन है मेट्रो


दिल्ली मेट्रो राजधानी के साथ एनसीआर के लोगों के लिए लाइफ लाइन की तरह है. 25 लाख से ज्यादा लोग हर रोज अपने कामकाज की वजह से दिल्ली और एनसीआर एरिया में जाने आने के लिए मेट्रो का सहारा लेते हैं. इस दौरान सस्ती लोकप्रियता और एंटरटेनिंग शौक को पूरा करने के लिए कुछ लोग मेट्रो में रील बनाते हैं. इसके अलावा, कई बार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अश्लील हरकत के भी मामले सामने आए हैं. इसकी शिकायत लोग सोशल मीडिया पर आये दिन करते रहते हैं. मेट्रो प्रशासन द्वारा इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आलोचना भी करते नजर आते हैं.


अनैतिक आचरण अब और बर्दाश्त नहीं


यही वजह है कि अब डीएमआरसी ने सख्त रूख अपनाते हुए अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. साथ ही मेट्रो ने साफ कर दिया है कि दिल्ली मेट्रो सेवा आम यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए है. मेट्रो में अनैतिक और अशोभनीय व्यवहार जैसे कृत्यों को स्वीकार नहीं किया जा सकता. 


सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी


डीएमआरसी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया गया कि जिस मेट्रो लाइन पर मेट्रो में सीसीटीवी नहीं है उनमें सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इसके अलावा, मेट्रो ट्रेन में सादी वर्दी में 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी जो ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे.


अश्लील हरकत के खिलाफ धरपकड़ तेज


बता दें कि हाल ही में दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करने वाले युवक पर आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक की पहचान के लिए अब दिल्ली पुलिस द्वारा भी मदद मांगी गई है. पुलिस ने अपील की है कि जो लोग आरोपी युवक को जानते हैं वो आईजीआई मेट्रो स्टेशन के थाना प्रभारी के कांटेक्ट नंबर 8750871326 पर जानकारी दे सकते हैं. लोग मेट्रो पुलिस के कंट्रोल नंबर 1511 या पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी जानकारी दी जा सकती है.


यह भी पढ़ें:  MCD House Tax: हाउस टैक्स बढ़ाकर AAP ने जनता को दिया धोखा, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का दावा