Delhi News: डीएमआरसी की तरफ से मेट्रो ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर अश्लील हरकत, डांस व दूसरे यात्रियों को असहज करने वाली हरकतों को लेकर कई बार हिदायत देते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है लेकिन अभी भी आए दिनों दिल्ली मेट्रो से लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं. अनेक प्रयास के बावजूद ऐसे लोगों पर कोई खास प्रभाव नहीं देखा जा रहा है. इसलिए अब दिल्ली मेट्रो की तरफ से सोशल मीडिया का ही प्रयोग करते हुए ही मेट्रो नियमों का उल्लंघन करने वालों को एक रोचक माध्यम से चेतावनी दी गई है जिसमें दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक मीम पोस्ट किया गया है.


अगर नहीं सुधरे तो सिखाया जाएगा सबक 
मेट्रो प्लेटफार्म और ट्रेन में गैर जिम्मेदाराना हरकत को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो की तरफ से सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट किया गया है. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि डीएमआरसी की तरफ से लगातार अपील के बावजूद दिल्ली मेट्रो से अक्सर ऐसे वीडियो देखे जाते हैं, जो मेट्रो नियमों का उल्लंघन करते हैं. दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के आरामदायक- सुविधाजनक सफर के लिए निरंतर प्रयासरत है. वहीं दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान गैर जिम्मेदाराना तरीके से ऐसी हरकतें दूसरे यात्रियों के सफर पर सीधे प्रभाव डालती हैं. इसीलिए डीएमआरसी के सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ ऐसे पोस्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है और एक अपील है कि सफर के दौरान ऐसी हरकत भूलकर भी ना करें. डीएमआरसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस मीम में एवेंजर्स फिल्म के एक सीन को दर्शाया गया है.



सोशल मीडिया यूजर्स की आई प्रतिक्रिया
दिल्ली मेट्रो की तरफ से पोस्ट किए गए इस मीम के बाद जहां कुछ यूजर ने डीएमआरसी पर तंज कसा है. वहीं ज्यादातर यूजर ने इसे बिल्कुल सही प्रतिक्रिया करार दिया है. इस मीम पोस्ट को लेकर एक यूजर ने यहां तक कहा कि पैसेंजर शॉक दिल्ली मेट्रो रॉक. अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी इस मीम पोस्ट को सही ठहराते हुए कहा कि - ऐसी पहल आवश्यक है क्योंकि मेट्रो में सफर के दौरान कुछ लोगों की हरकतों की वजह से बाकी यात्री काफी परेशान होते हैं. 


यह भी पढ़ें: 'भारत में अब दो अंतरराष्ट्रीय नेता हो गए', दिल्ली विधानसभा में AAP नेता का बयान सुन कोई नहीं रोक पाया हंसी