दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नई मेट्रो सिल्वर लाइन (तुगलकाबाद से एरोसिटी) के लिए इंटरचेंज स्टेशन की जानकारी दी है. डीएमआरसी सिल्वर लाइन के लिए येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर बने छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर जल्द ही अंडरग्राउंड इंटरचेंज स्टेशन बनाएगी. यह स्टेशन येलो लाइन और सिल्वर लाइन के बीच इंटर-कनेक्टिविटी की सुविधा देगा. छतरपुर पर बनने वाले अंडरग्राउंड इंटरचेंज स्टेशन को लेकर डीएमआरसी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा यह स्टेशन जमीनी से 18 मीटर नीचे बनाया जाएगा.


डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन और सिल्वर लाइन के बीच इंटर-कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए चरण 4 में इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा. इस समय छतरपुर स्टेशन एलिवेटेड है और नया स्टेशन अंडरग्राउंड होगा जो दो लाइन के मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगा. इस स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट नंबर दो के जरिए मिलेगी. डीएमआरसी की नई सिल्वर लाइन तुगलकाबाद से एरोसिटी तक जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग और मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के साथ तीन स्वीकृत चरणों में एक लाइन है. 


Delhi News: दिल्ली में बीजेपी की धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर आप ने जताई सहमति, कही यह बात


सिल्वर लाइन मेट्रो स्टेशन को लेकर डीएमआरसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह लाइन 23.62 किलोमीटर लंबी होगी. इस सिल्वर लाइन कॉरिडोर का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है, इस लाइन में 15 स्टेशन होंगे, जिनमें से चार एलिवेटेड होंगे और बाकी अंडरग्राउंड होंगे और इस कॉरिडोर के पूरा होने की उम्मीद सितंबर 2025 तक है. इस कॉरिडोर के पूरा होने के बाद, दक्षिणी दिल्ली और महिपालपुर-महरौली रोड और महरौली-बदरपुर रोड के साथ लोग सीधे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंच सकेंगे या छतरपुर येलो लाइन स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा की सुविधा भी ले सकेंगे.


Delhi Park: दिल्ली के 56 प्रतिशत पार्क बदहाल, केजरीवाल सरकार दूर करेगी बदहाली