Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो महिला यात्रियों के लिए करेगी स्लोगन राइटिंग और आर्ट वर्क का आयोजन, जानें- कैसे ले सकते हैं भाग?
Delhi Metro Competition: डीएमआरसी स्लोगन राइटिंग और आर्ट वर्क के विजेताओं का चयन विचार की अभिव्यक्ति, भाषा के प्रयोग, शब्द सीमा के पालन, विषय की प्रासंगिकता आदि के आधार पर किया जाएगा.
Slogan Writing-Art Work Competition In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) द्विभाषीय स्लोगन राइटिंग और आर्ट वर्क प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है, जिसमें मेट्रो में यात्रा करने वाली महिला यात्री भाग ले सकेंगी. ये प्रतियोगिता हर साल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) को देखते हुए 17 से 21 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता का विषय 'डिजिटऑल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वलिटी' है.
दिल्ली मेट्रो की सभी महिला यात्री डीएमआरसी की वेबसाइट www.delhimetrorail.com के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं. प्रतियोगिता से संबंधित सभी विवरण वेबसाइट (https://www.delhimetrorail.com/corporate) पर भी उपलब्ध हैं. सिर्फ ऑनलाइन प्रविष्टियां 21 फरवरी (मध्यरात्रि) तक स्वीकार की जाएंगी. इसके अलावा 17 से 21 फरवरी तक ट्विटर पर भी एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
विजेता को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से किया जाएगा सम्मानित
स्लोगन राइटिंग और आर्ट वर्क के विजेताओं का चयन विचार की अभिव्यक्ति, भाषा के प्रयोग, शब्द सीमा के पालन, विषय की प्रासंगिकता आदि के आधार पर किया जाएगा. ट्विटर क्विज के विजेता, सबसे पहले सही उत्तर ट्वीट करने वाले होंगे. प्रतियोगिताओं के परिणाम 21 फरवरी के बाद घोषित किए जाएंगे. चयनित प्रविष्टियों को प्रशस्ति पत्र और उपयुक्त पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
बड़ी संख्या में हर दिन मेट्रों में सफर करती हैं महिलाएं
दिल्ली मेट्रो से सवारी करने वाले यात्रियों का एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का है, जो सिस्टम का एक अभिन्न अंग हैं. दिल्ली मेट्रो ने हमेशा हर कोच में आरक्षित सीटों और एक अलग महिला कोच के रूप में अपनी सभी महिला यात्रियों को एक सुरक्षित, आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने का प्रयास किया है. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है. यह एक ऐसा दिन है जब महिलाओं को राष्ट्रीय, जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, आर्थिक या राजनीतिक विभाजन की परवाह किए बिना उनकी उपलब्धियों के लिए पहचाना जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Haj Committee: कौन हैं बीजेपी नेता कौसर जहां? जो चुनी गईं दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष