(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो शुरू करने जा रही देश की पहली वर्चुअल शॉपिंग ऐप, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Delhi Metro Virtual Shopping App: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते समय यात्रियों को कई प्रकार के उत्पाद खरीदने और सेवाओं को बुक करने के साथ-साथ गंतव्य स्टेशनों पर अपने ऑर्डर प्रदान करने की सुविधा देगी.
DMRC Starts Virtual Shopping App: दिल्ली मेट्रो हर दिन यात्रियों को बेहतर सुविधा और यात्रा का अनुभव देने के लिए प्रयासरत रहती है. इसके लिए मेट्रो लगातार खुद को अपग्रेड भी करती रहती है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो जल्द ही यात्रियों के लिए भारत का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप 'मोमेंटम 2.0' शुरू करने जा रही है. मेट्रो यात्रियों को यात्रा करते समय कई प्रकार के उत्पाद खरीदने और सेवाओं को बुक करने के साथ-साथ गंतव्य स्टेशनों पर अपने ऑर्डर प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगी.
'मोमेंटम 2.0' एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया एप्लिकेशन है, जो उपयोगकर्ताओं को कस्टम मेड सेवाओं जैसे लास्ट माइल कनेक्टिविटी विकल्प, ई-शॉपिंग विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला और त्वरित के साथ-साथ सुरक्षित डिलीवरी के लिए डिजिटल लॉकर तक तात्कालिक के अलावा सीधी पहुंच प्रदान करेगाय इसके साथ ही ऐप में दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का तत्काल रिचार्ज और अन्य उपयोगिता सेवाओं के लिए स्मार्ट भुगतान विकल्प जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार कई समाधानों के साथ, यह ऐप दिल्ली मेट्रो की विशिष्टताओं में तीन प्रमुख सेवाओं जैसे, लास्ट माइल तक कनेक्टिविटी विकल्प, खरीदारी के लिए वर्चुअल स्टोर और मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि इस ऐप को इस्तेमाल कर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी फैसिलिटी से यात्रियों को दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों से बाइक, ई-रिक्शा, कैब और फीडर बसों की समय सारिणी, डीटीसी बसों के साथ-साथ क्लस्टर बस रूट की बुकिंग जैसी तत्काल सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त हो सकेगी.
पसंदीदा सामानों की खरीदारी भी होगी सभंव
वहीं वर्चुअल स्टोर्स पर खरीदारी के विकल्प में ऐप में सामानों की एक विस्तृत श्रृंखला चुनने के साथ ई-शॉपिंग विकल्प की विशेषताएं शामिल हैं. यह अनोखा ब्रिक एंड क्लिक स्टोर अनुभवी उपयोगकर्ताओं को मेट्रो स्टेशनों पर किराने का सामान और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की सुविधा प्रदान करेगा. चयनित ब्रांड विस्तृत एक्सटेंडेड रियलिटी टूल्स से अपने उत्पादों और सेवाओं को ऐप में प्रदर्शित करेंगे. यात्री अपनी पसंद के सामान की खरीदारी के लिए क्यूआर कोड मैकेनिज्म का उपयोग कर सकेंगे, जैसे वे अपनी ट्रेन के आने का इंतजार करते हैं. इन वर्चुअल स्टोरों पर इमर्सिव और ऑफर किए जाने वाले सामान डिजिटल और फिजिकल शॉपिंग के अंतर को पाट देंगे.
'स्मार्ट बॉक्स' नाम से होगा डिजिटल लॉकर
उन्होंने आग स्मार्ट शॉपर्स के लिए डिजिटल लॉकर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डीएमआरसी चुनिंदा स्टेशनों पर 'स्मार्ट बॉक्स' नाम के डिजिटल लॉकर बनाने की प्रक्रिया में है. यहां इस ऐप पर ई-शॉपिंग के माध्यम से ऑर्डर किए गए सामान को सुरक्षित रूप से जमा किया जा सकता है और संबंधित खरीदारों से उनके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें प्राप्त किया जा सकता है. ये स्मार्ट बॉक्स पार्सल, वस्तुओं और उत्पादों के सुरक्षित, तकनीक-सक्षम प्रबंधन प्रदान करेंगे. ये उपयोगकर्ता के अनुकूल लॉकर ई-कॉमर्स प्लेयर्स के साथ मिलकर सबसे तेज वितरण और पुनःप्राप्त चक्र के रुप में काम करेंगे. इसके अलावा, यात्री भुगतान के आधार पर स्मार्ट बॉक्स का भी उपयोग कर सकते हैं.
स्मार्ट कार्ड कर सकेंगे रीचार्ज
इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को कहीं से भी तुरंत रिचार्ज भी कर पाएंगे. ऐप में इनबिल्ट स्मार्ट कार्ड के लिए ऑटो-टॉप-अप की सुविधा भी उपलब्ध होगी. ऐप स्मार्ट भुगतान की सुविधा भी प्रदान करेगा. ऑटोमेटिक मोड में निर्देश को सेट करके बीमा, बिजली, गैस भुगतान या फास्टटैग रिचार्ज जैसे भुगतान आसानी से किए जा सकते हैं. साथ ही यह ऐप यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड को कहीं से भी तुरंत रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान करेगा.
मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की भी मिल सकेगी जानकारी
इसके अलावा ऐप मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे- गेट्स, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म, ट्रेन का समय, कोचों में जगह और स्थान की उपलब्धता की स्थिति जैसी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा. उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्मों के स्थान और निकास द्वार के साथ ट्रेनों के आगमन समय पर रीयल टाइम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकलने से पहले बाइक/कैब बुक करने में मदद मिलेगी और गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने पर वाहन तैयार रहेगा. स्टेशनों पर उपलब्ध दुकानों, आउटलेट्स, कियोस्क और एटीएम के बारे में भी जानकारी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- IND-AUS Test Series: मैच के लिए दर्शकों में दिखा काफी उत्साह, भारत की जीत के बाद बढ़ी इन चीजों की मांग