Dogs Bite In Vasant Kunj: दिल्ली (Delhi) के पॉश इलाके वसंत कुंज में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि दिन-दहाड़े आवारा कुत्तों के हमले के कारण लोग अकेले निकलने से भी डरने लगे हैं. ताजा मामले बुधवार के हैं, जिस दिन आवारा कुत्तों ने एक महिला समेत दो बच्चों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घायल बच्चों में एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं. हमले के बाद से महिला समेत दोनों बच्चे डरे हुए हैं. महिला की पहचान कलावती और दोनों बच्चों की पहचान आकाश और नंदिनी के रूप में हुई हैं. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5:30 बजे पीड़िता कलावती टहलने गईं थीं. उन्होंने बताया कि वह इलाके के खाली परिसर में टहल रहीं थीं, तभी कुत्तों के एक झुंड ने आकर उनपर हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गईं और बुरी तरीके से घायल हो गईं. जमीन पर गिरने के बाद कुत्तों ने उनको बुरी तरह नोंच डाला. कुत्तों ने उनके हाथ और पैर समेत पूरे शरीर में कई जख्म दे दिए. हालांकि, मौके पर पहुंचे उनके पति ने काफी मशक्कत के बाद कुत्तों को वहां से भगाया. घटना के बाद से महिला बेहद डरी हुई हैं.


दो बच्चों को भी बनाया शिकार


वहीं, एक दूसरे मामले में आकाश नाम के एक बच्चे पर कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया, जब वह खाली पड़े परिसर में शौच करने गया था. इस हमले से उसके हाथ में काफी गहरे जख्म हो गए. इससे पहले की कुत्ते बच्चे को और नुकसान पहुंचाते, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसकी जान बचा ली, जबकि एक तीसरे मामले में कुत्तों के हमले से एक बच्ची भी घायल हो गई. इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी हुई थी, जिसके प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन, बिहार स्थित मूल निवास ले कर चले गए.


10 मार्च को हुई थी पहली घटना


गौरतलब है कि रंगपुरी इलाके में कुत्तों के आतंक का पहला मामला 10 मार्च को सामने आया था. जहां पर कुत्तों ने हमला करके एक ही घर के दो सगे भाइयों की जान ले ली थी. उसके बाद मार्च के महीने से लेकर मई के महीने तक लगातार कुत्ते आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हो रही किसान महापंचायत पर कांग्रेस ने दी बड़ी नसीहत, BJP को लेकर कही ये बात