Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश में ऑनलाइन ठगी का दौर काफी प्रचलन में है. लोक लुभावन प्रचार प्रसार देख आम लोग बड़े ही आराम से इसके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते है. ताजा मामला उत्तरी जिला के साइबर थाना का है. थाने की पुलिस ने एक ऐसी महिला ठग को गिरफ्तार किया है, जो आकर्षक टूर एंड ट्रैवल पैकेज के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. ठगी की मास्टरमाईंड महिला आपने पति के साथ मिल कर देशभर के सैकड़ों लोगों से टूर एंड ट्रैवेल पैकेज के नाम पर ठगी करती थी.
दिल्ली पुलिस ने जहां ठग महिला को गिरफ्तार किया है तो वहीं उसके पति को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान, पॉलिना के रूप में हुई है. उसके कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 60 हजार कैश और वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
आकर्षक टूर पैकेज का झांसा देकर ठगी
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गई ठगी की सूचना में बताया कि फेसबुक के जरिए उसने एक ट्रैवल एजेंसी से संपर्क किया था. ट्रैवल एजेंसी ने उसे गुजरात के रण उत्सव का पैकेज 38 हजार में देने की बात की. बातचीत के बाद महिला से रुपए लेकर उसे हवाई जहाज का नकली टिकट भेज दिया गया. जिस दिन महिला को यात्रा के लिए जाना था, उस दिन उसको कोविड के मामले बढ़ने की बात कर टूर कैंसिल होने की जानकारी दी गई. शिकायतकर्ता महिला द्वारा पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने अपना फोन बंद कर लिया. इस मामले में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
महिला ठग निकली मास्टरमाईंड
एसएचओ पवन तोमर के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच और आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के अलावा उन खातों की भी पड़ताल की जिनमें पैसों को ट्रांसफर किया गया. पुलिस को पता चला कि आरोपी कोलकाता में बैठकर दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं लगातार टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से पुलिस की टीम ने आरोपी महिला पॉलिना को उत्तर पश्चिम दिल्ली के इंदिरा विकास कालोनी से दबोच लिया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व कैश बरामद हुआ.
ठग को महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति रिकॉर्डों गोम्स कोलकाता में बैठकर ठगी करते हैं. बैंक खातों और सोशल मीडिया पेज को पॉलिना देखती है. पुलिस की एक टीम को कोलकाता भेजा गया लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि आरोपी को कुछ देर पहले ही महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपी महिला के पति को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Kapil Sibal Exclusive: कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, 'पहले जो AAP कर रही थी वही अब BJP कर रही है'