(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Holi 2023: होली पर नहीं होगी पानी की किल्लत, Delhi Jal Board की ये है तैयारी
Delhi Jal Board water Supply on Holi: दिल्ली वालों को होली के दिन पानी की कमी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए कि डीजेबी की योजना भरपूर मात्रा में पानी मुहैया कराने की है.
DJB Water Supply on Holi: मौसम अनुकूल न होने की वजह से इस बार मार्च में ही अप्रैल-मई जैसी गर्मी का अहसास लोगों को होने लगा है. साथ ही पानी की डिमांड भी बढ़ गई है. फिर, सात और आठ मार्च को देश के प्रमुख त्योहारों में से एक होली है. होली पर दिल्ली में पानी की डिमांड सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा होती है. तय है, दिल्ली के कई इलाकों में लोंगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इस बात को लेकर दिल्ली वालों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड की भी होली के दिन भरपूर मात्रा में पानी मुहैया कराने की योजना है.
दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक होली के आसपास गर्मियां शुरू हो जाती हैं और पानी की डिमांड बढ़ जाती है. यही वजह है कि डीजेबी होली वाले दिन पानी की बर्बादी को कम करने के लिए दोपहर 12 बजे के बाद पानी सप्लाई शुरू करता है. इस बार फरवरी से ही गर्मी जैसा मौसल होने की वजह से पानी की डिमांड बढ़ी हुई है. ऐसे में होली वाले दिन पानी की किल्लत की चिंता लोगों को होना भी स्वाभाविक है, लेकिन राजधानी के लोगों को पानी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. डीजेबी हर साल की तरह इस बार भी पानी मुहैया कराने की रणनीति पर काम कर रही है.
होली पर नहीं होने देंगे पानी की कमी
दिल्ली जल बोर्ड की योजना के मुताबिक होली वाले दिन दिल्लीवालों को पानी की रूटीन सप्लाई मिलेगी. दिल्लीवालों को हर रोज की तरह 900 एमजीडी तक पानी सप्लाई मिलेगी. इतना नहीं, पानी हर रोज की तरह नॉर्मल समय पर आएगा. इस बार तेज धूप निकल रही है. इसकी वजह से सोसायटियों, घरों व बच्चों आदि में गीली होली खेलने का क्रेज भी पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा है. द्वारका, कीर्ति नगर, महरौली, वसंत कुंज, जनकपुरी, विकासपुरी, पटपड़गंज, पश्चिम विहार, आरके पुरम, साकेत, करोल बाग, देव नगर की कई सोसायटियों के साथ निजी कॉलोनियों में भी बड़े पैमाने पर होली खेलने की लोगों की तैयारी है. लोगों का तो होली को लेकर यही कहना है कि होली साल में एक बार आती है. अगर उसे भी जमकर सेलिब्रेट नहीं किया तो इस पर्व का महत्व ही क्या रह जाएगा, इसलिए होली तो जमकर ही खेलेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड की भी पानी आपूर्ति मांग के अनुरूप बरकरार रखने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: Ashram Flyover खुलने से इन इलाके के लोगों के लिए सफर हो जाएगा सुहाना, जानें जाम का कहां-कहां से होगा खात्मा