Delhi Maha Rally: महारैली के बहाने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी AAP, एक मंच से BJP पर साधेगी निशाना
AAP Door-to-Door Campaign: केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा 11 जून को दिल्ली में महारैली की जाएगी. इसको लेकर आप नेता घर-घर जाकर लोगों से रैली में आने की अपील कर रहे हैं.
![Delhi Maha Rally: महारैली के बहाने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी AAP, एक मंच से BJP पर साधेगी निशाना Door to Door campaign of AAP for Maharally, Minister appeal people to attend rally ANN Delhi Maha Rally: महारैली के बहाने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी AAP, एक मंच से BJP पर साधेगी निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/b7f033a0c351b4b5cf007c45f468905a1686035065847748_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटते हुए सर्विस विवाद मामले में लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल लगातार जारी है. 11 जून को दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर अब आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के हर घर जाकर लोगों से रैली में आने के लिए अपील कर रहे हैं.
इससे पहले प्रदेश संगठन की हुई बैठक में दिल्ली इकाई के संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा और हर वार्ड में जाकर लोगों से अध्यादेश के मामले में पार्टी का संदेश पहुंचाने और रैली में आने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को तत्पर रहने के लिए कहा गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने की लोगों से अपील
राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से 11 जून को होने वाले महारैली में आने के लिए अपील की है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को लोगों का भी समर्थन मिला और माना जा रहा है कि पार्टी द्वारा दिल्ली के 70 विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक से अधिक लोगों को 11 जून को होने वाली महारैली से जुड़ने के लिए अपील की जाएगी. बीते दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा इस महारैली को लेकर पोस्टर भी जारी कर दिया गया था, आप द्वारा जारी इस पोस्टर में साफ तौर पर इस रैली को तानाशाही के खिलाफ बताते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला गया है. इसमें पार्टी के प्रमुख दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के चित्र को प्रमुखता के साथ दर्शाया गया था.
पार्टी ने झोंकी ताकत
11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली को लेकर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों में विपक्ष के बड़े नेताओं का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में पूरे जान से जुटे हैं. पार्टी द्वारा इस महारैली को जनता के आक्रोश को व्यक्त करने का भी एक केंद्र बनाया गया है और इन सब संदेशों के साथ पार्टी के नेता लोगों तक पहुंच कर उनको इस रैली में आने के लिए भी ठोस अपील कर रहे हैं. निश्चित ही सियासी दौर के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी में यह बड़ी रैली होगी, जिसमें एक मंच पर बीजेपी पर निशाना साधने के साथ-साथ 2024 लोकसभा चुनाव का भी बिगुल फूंका जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पहलवानों के समर्थन में सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, 'बृजभूषण का साथ देनी वाली सरकार को 2024 में खदेड़...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)