Gurugram News: गुरुग्राम में घर-घर टीकाकरण अभियान की रफ्तार धीमी, दो दिनों में इतने लोगों को लगे डोज
Gurugram News: त्योहारी मौसम ने घर घर टीकाकरण अभियान की रफ्तार को धीमा कर दिया है. शुरुआती दो दिनों 2 और 3 नवंबर तक मात्र 881 लोगों ने कोविड वैक्सीन का डोज लगवाया है.
Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जिला प्रशासन दहलीज तक (Doorstep) कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination Drive) चला रहा है. लेकिन लोगों की इसमें काफी कम दिलचस्पी देखी जा रही है. आलम ये है कि अभियान के शुरुआती दो दिनों 2 और 3 नवंबर तक मात्र 881 लोगों ने कोविड वैक्सीन का डोज लगवाया है. कुल 881 लाभुकों में से पहला वैक्सीन का पहला डोज लगवानेवालों की संख्या 102 है जबकि 779 लोगों ने अपना दूसरा डोज इस्तेमाल किया है.
घर घर टीकाकरण अभियान की धीमी रफ्तार
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि घर घर टीकाकरण अभियान सुस्त गति से चल रहा है. उन्होंने इसके पीछे त्योहारी मौसम को कारण बताया है. गौरतलब है कि घर घर टीकाकरण अभियान का समापन 30 नवंबर को होगा. गुरुग्राम के चीफ मेडिकल अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा, "मौजूदा त्योहारी मौसम के कारण हम गुरुग्राम में घर घर टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों की कम दिलचस्पी देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अभियान में तेजी अगले सप्ताह आएगी."
दिवाली के मद्देनजर अभियान आज और कल स्थगित
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में जारी अभियान का फोकस वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने पर है क्योंकि पात्र आबादी के 123 फीसद ने पहला डोज लगवा लिया है. इस बीच, 77 फीसद पात्र आबादी ने दूसरा डोज ले लिया है. पात्र आबादी से मतलब 18 लाख स्थायी निवासी जिनकी उम्र 18 साल और उससे ऊपर है. 27 अक्तूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खराब प्रदर्शन करनेवाले जिलों में घर घर टीकाकरण के लिए 'हर घर दस्तक' (Har Ghar Dastak) अभियान का एलान किया था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर अभियान आज और शुक्रवार को स्थगित रहेगा.
IT Raid: आयकर विभाग को राजस्थान में छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय की मिली जानकारी