Delhi News: दिल्ली वालों को आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से बहुत जल्द एक और सौगात मिलने वाली है. खबर यह है कि सीएक केजरीवाल सरकार की दिल्ली डोरस्टेप डिलीवरी योजना में 58 नई सेवाओं को और शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें 29 सेवाएं परिवहन विभाग से ही संबंधित हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अगस्त के पहले सप्ताह में नई सेवाएं शुरू कर सकते हैं। 58 नई सेवाओं को इस योजना में शामिल करने के बाद दिल्ली में रहने वाले लोग संबंधित विभागों का दौरा किए बिना 158 सेवाओं का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.
दिल्ली के प्रशासनिक सुधार मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक योजना के अनुसार सॉफ्टवेयर का परीक्षण पूरा हो चुका है और आवश्यक हार्डवेयर भी उपलब्ध संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दिए गए हैं. उन्होंने कहा- "अब जरूरी डाटा को नए सॉफ्टवेयर में ट्रांसफर करने की जरूरत है, जिसे इस सप्ताह के अंत तक डाटा ट्रांसफर का काम पूरा होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द डोरस्टेप डिलीवरी योजना के तहत नई सेवाएं को लॉन्च करेंगे।
दिल्ली सरकार की प्रमुख सेवाएं
आप सरकार डोरस्टेप डिलीवरी योजना में 58 नई सेवाओं को जोड़ने की तैयारी में है. वर्तमान में दिल्ली में 100 सार्वजनिक सेवाएं डोरस्टेप डिलीवरी योजना के तहत घर तक पहुंचाई जा रही हैं. दिल्ली जिन 58 नई सेवाओं हो इस योजना में शामिल करने की तैयारी है, उनमें से परिवहन विभाग की 29 सेवाएं शामिल हैं. इसके अलावा, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस में नाम बदलना, वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़ी दो सेवाएं, दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की 8 सेवाएं, लेबर डिपार्टमेंट की 19 और 29 ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की सेवाओं को शामिल किया जाएगा.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
दिल्ली सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सबसे पहले टोल फ्री नंबर 1076 पर डायल करना होगा. इस नंबर पर सूचना देने के बाद मोबाइल संबंधित कर्मचारी आपके घर का दौरा करेंगे. विभागीय कर्मचारी आपसे जरूरी दस्तावेजों और जानकारी हासिल करेंगे. इसके बाद दस्तावेजों को संबंधित विभाग में जमा कराया जाएगा. आवेदन जमा करने के लिए 50 रुपए की फीस ली जाती है. इन आवेदकों की शिकायत के समाधान के लिए एक केंद्रीयकृत कॉल सेंटर बनाया गया है.
5 साल पहले शुरू हुई थी योजना
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 सितंबर 2018 को डोरस्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद दिल्ली के लोगों को ऑफिसों का चक्कर लगाने से बचाना और बिचौलियों की भूमिका खत्म करना था. डोरस्टेप डिलिवरी योजना की शुरुआत 30 सेवाओं के साथ हुई थी. 2019 में कुल 70 सेवाओं को इसमें जोड़ा गया. वर्तमान में इस योजना के तहत लोग 100 सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. ये सेवाएं 14 विभागों द्वारा सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं. 31 मार्च 2023 तक 5.6 लाख लोग इन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं. 58 और सेवाओं केा इसमें जोड़ने की योजना है.