Delhi Weather: ठंड का डबल अटैक, AQI 700 के पार, डबल डिजिट से नीचे गिरा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Delhi AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानक से पिछले 24 घंटे के दौरान 13.5 गुना अधिक तो तापमान इस मौसम का सबसे कम दर्ज किया गया.
Delhi News: दिल्ली में शुक्रवार को मौसम गुरुवार से भी ज्यादा खराब है. आठ नवंबर को राजधानी और आसपास के लोगों को ठंड और वायु प्रदूषण के डबल अटैक का सामना करना पड़ा. तापमान अचानक डबल डिजिट से नीचे तक पहुंच गया. वायु प्रदूषण का स्तर भी एक बार फिर गंभीरतम श्रेणी से ज्यादा यानी 709 तक पहुंच गया. शुक्रवार को तापमान में और ज्यादा गिरवाट की संभावना है. भारत मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली वालों को सतर्क रहने की जरूरत है.
खतरनाक स्तर तक पहुंचा नरेला में AQI
वेबसाइट https://www.aqi.in के मुताबिक सुबह छह बजे वायु प्रदूषण कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ गया. नरेला में एक्यूआई 709, आईटीआई जहांगीरपुरी में 456, रोहिणी सेक्टर 10 में 442, आईटीआई शाहदरा में 406, पंजाबी बाग में 401 दर्ज किया गया. इसके अलावे भी दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है. वहीं दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब है. बता दें कि 51 से 100 के बीच का AQI संतोषजनक होता है. इसके अलावा 101 से 200 के बीच का AQI मध्यम होता है. वहीं 201 से लेकर 300 तक का AQI खराब और 301 से लेकर 400 के बीच का AQI बहुत खराब और 401 से लेकर 500 के बीच का AQI गंभीर श्रेणी का माना जाता है.
PM 2.5 13.5 गुना ज्यादा
वेबसाइट https://www.aqi.in के अनुसार नई दिल्ली में PM2.5 वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानक से पिछले 24 घंटे के दौरान 13.5 गुना अधिक दर्ज किया गया. चिंता की बात यह है कि लंबे समय से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर डब्लूएचओ की सीमा से डबल डिजिट से ज्यादा है.
तापमान में और ज्यादा गिरावट की संभावना
भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया जो मौसम के हिसाब से सामान्य है. शुक्रवार को दिल्ली का तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान है.
इससे पहले 22 नवंबर को दिल्ली का तापमान इस मौसम में सबसे कम यानी 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उस दिन दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर 76 प्रतिशत दर्ज की गई थी. आईएमडी ने 28 नवंबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री या उसके नीचे तक पहुंचने की संभावना जताई थी.
Delhi News: क्या दिल्ली में 'खतरनाक' नस्ल के कुत्ते पालने पर लगेगा बैन? जानें- क्यों उठा ये सवाल
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply