Delhi Weather Today: दिल्ली के मौसम में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बदलाव जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली वाले भी कंपकपा देने वाली ठंड से परेशान हैं. रात और सुबह के समय लोगों को भीषण ठंड से राहत पाने के लिए अलावा का सहारा लेना पड़ रहा है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली में शीतलहर का कहर भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार के रविवार को भी आंशिक तौर पर कोहरे छाए रहेंगे. दिन के समय मौसम साफ रहेगा. आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन के समय तेज और ठंडी हवा चल सकती है.
कल से दिल्ली वालों को और ज्यादा रुलाएगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कम होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान भी गिरकर 22 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
प्रदूषण से दिल्ली का हाल बेहाल
दूसरी तरफ पिछले दो दिनों के दौरान वायु प्रदूषण से राहत मिलने के बाद रविवार को दिल्ली में एक बार फिर एक्यूआई 350 के पार पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाके आज प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 डिग्री के बीच है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
रविवार की सुबह एडमंड हिलेरी मार्ग और सिद्धार्थ एन्कलेव पर एक्यूआई 350, चिराग दिल्ली में 352, सरस्वती मार्ग 353, सैनिक फार्म और पश्चिम विहार में 351, रोहिणी 352, पंजाबी बाग 354, मॉडल टाउन 344, जंगपुरा 353, जहांगीरपुरी 351 दर्ज किया. इसी तरह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से ज्यादा है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली चुनाव से पहले BJP का किसानों से बड़ा वादा, कहा- 'सरकार बनी तो दिल्ली देहात के...'