पुलिस की आंखों में झोंकी धूल! हिमाचल में लिव-इन में रह रहा था दहेज हत्या का सजायाफ्ता, गिरफ्तार
Delhi Crime: दहेज हत्या के आरोपी राजीव वर्मा को दिल्ली पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था.
Delhi News: द्वारका जिले की एंटी बेल सेल की टीम ने दहेज हत्या के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है, जिसे कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया और हिमाचल प्रदेश में छिप कर एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, राजीव वर्मा के रूप में हुई है. यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का रहने वाला है. यह न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज दहेज हत्या के मामले में सजायाफ्ता है और साल 2021 में पैरोल मिलने के बाद से फरार चल रहा था.
उम्रकैद की सजा पाया अपराधी
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. उस मामले में साल 2003 में न्यू उस्मानपुर थाना में उसके खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था. उस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी राजीव वर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. लेकिन आरोपी उसे मिले पैरोल का फायदा उठा कर फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी.
आरोपी के हिमाचल में होने की सूचना
डीसीपी ने बताया कि पैरोल जम्पर, भगौड़ों की पकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया था. जिसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख और इंस्पेक्टर विवेक के नेतृत्व में एएसआई हंस, हेड कॉन्स्टेबल महेश, प्रदीप, कांस्टेबल कुलवंत सिंह, जयदीप और अंकुर की टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से आरोपी राजीव वर्मा के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई.
जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए टीम हिमाचल प्रदेश पहुंची और टेक्निकल एंड मैन्युअल इंटेलिजेंस की सहायता से छापेमारी कर उसे दबोच लिया. वह कुल्लू में एक महिला के साथ लिव-इन मे रह रहा था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में घने कोहरा का ऑरेंज अलर्ट जारी, 400 से अधिक फ्लाइट्स हुईं लेट