(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AIIMS Delhi Director: दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर की हुई नियुक्ति, जानें- किसे मिली जिम्मेदारी?
Delhi News: दिल्ली एम्स (AIIMS) के नए डायरेक्टर के रूप में डॉ एम श्रीनिवास (Dr M Srinivas) की नियुक्त हुई है.
Delhi AIIMS New Director: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के नए डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास (Dr M Srinivas) होंगे. इनकी दिल्ली एम्स के डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति हुई है. डॉ एम श्रीनिवास ईएसआइ अस्पताल हैदराबाद के डीन के रूप में सेवा दे रहे थे. डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल शुक्रवार 23 सितंबर को खत्म हो गया जिसके बाद नए डायरेक्टर की नियुक्ति की घोषणा की गई है.
डॉ रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को दिल्ली एम्स के डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था. इसके बाद इनके कार्यकाल का दो बार विस्तार कर दिया था जो शुक्रवार को खत्म हो गया. डॉ एम श्रीनिवास की गिनती देश के बड़े डॉक्टरों में की जाती है.
Dr M Srinivas, Dean, ESIC Medical College & Hospital, Hyderabad appointed as Director, All Indian Institute of Medical Sciences, New Delhi.
— ANI (@ANI) September 23, 2022
दिल्ली एम्स के डायरेक्टर की मंजूरी के लिए डॉ एम श्रीनिवास के नाम के अलावा श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम के डॉयरेक्टर डॉ संजय बिहारी का नाम एसीसी को भेजा गया था. इसके बाद डॉ एम श्रीनिवास के नाम पर मुहर लगी. एम्स के नए डायरेक्टर के पद के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने वाली चार सदस्यीय चयन समिति में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल रहे.
इन दो नामों के अलावा दिल्ली एम्स के डायरेक्टर के पद के लिए अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रामा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा, तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वी पी पद्म श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन, सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर, कार्डियोथोरेसिस और वस्कुलर सर्जरी के प्रोफेसर एके बिशोई और फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता का नाम भी भेजा गया था.