Drama on Baba Bhimrao Ambedkar Life: दिल्ली सरकार (Delhi Government) बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) के जीवन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 25 फरवरी से एक संगीतमय नाटक शो का आयोजन करने जा रही है. यह म्यूजिक शो 25 फरवरी से दिल्ली (Delhi) के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस शो के दौरान हर दिन दो नाटक बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रस्तुत किए जाएंगे.

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दुनिया भर में बाबा साहेब के करोड़ों प्रशंसक और अनुयायी हैं और उनमें से एक मैं भी हूं. उनके जीवन पर दुनिया का सबसे बड़ा शो दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है और इस आयोजन के दौरान म्यूजिक शो के जरिए उनके जीवन को लोगों के सामने रखा जाएगा, जिससे कि लोग उनसे प्रेरणा ले सकें. इस शो में जाने-माने कलाकार रोनित रॉय, बाबा साहेब की भूमिका निभाएंगे.

 

यहां से बुक कर सकते हैं टिकट

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के लिए यह शो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण टिकट पहले बुक करना होगा. मोबाइल नंबर 8800009938 पर कॉल करके या www.babasahebmusical.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. सभी से अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर नाटक देखें और बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लें. इससे पहले दिल्ली सरकार ये शो 5 जनवरी से आयोजित करने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था.

 

हर दिन दिखाए जाएंगे दो शो

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 फरवरी से 12 मार्च तक हर दिन यह शो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नाट्य मंचन का आयोजन किया जाएगा. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित शायद यह दुनिया का सबसे बड़ा शो होगा. हर दिन दो शो का आयोजन होगा. पहला शाम शो 4 बजे होगा और दूसरा शाम 7 बजे आयोजित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया, उनके जीवन से हम सब को बहुत प्रेरणा मिलती है.

 

दिसंबर में दिल्ली सरकार ने लिया था फैसला

 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गरीब और दलित लोगों के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी और एक गरीब परिवार से निकल कर देश के कानून मंत्री बने. उन्होंने देश का संविधान लिखा. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिसंबर महीने में बाबा साहेब की पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया था कि उनके जीवन पर हम एक बहुत बड़ा शो का आयोजन करेंगे, जिसे जनता को दिखाएंगे, ताकि दिल्ली की सारी जनता उनसे प्रेरित हो सके.

 

ये भी पढ़ें-