Water supply will be disrupted in Gurugram on June 22: गुरुग्रामवासियों को 22 जून को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा. गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने यह जानकारी दी है. GMDA के अधिकारियों ने बताया कि बसी जल शोधन संयंत्र (Basi Water Purification Plant) से पानी की सप्लाई बंद रहने की वजह से गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में 22 जून को सुबह 8 बजे से 23 जून को सुबह 8 बजे तक यानी 24 घंटे पानी की आपूर्ति (Water supply) बाधित रहेगी. पेयजल आपूर्ति बाधित होने की वजह से कामकाजी लोगों को भारी परेशानी हो सकती है.


इस वजह से होगी पेयजल आपूर्ति प्रभावित
GMDA ने गुरुवार को इस बाबत एक नोटिस भी जारी किया. अपने सार्वजनिक नोटिस में जीएमडीए ने कहा कि उमंग भारद्वाज रोड  (Umang Bhardwaj Road) से एनपीआर तक धमनी सड़क के निर्माण परियोजना के लिए 1,200 मिमी पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसकी वजह ये जलआपूर्ति बाधित रहेगी.


इन इलाकों में पानी की आपूर्ति होगी बाधित
जीएमडीए (GMDA) ने बताया कि सेक्टर 4, 5, 9, 12, 14, 17, 18, 21, 22, 23, 23, 23A, शीतला कॉलोनी, धरम कॉलोनी, निहाल कॉलोनी, अशोक विहार फेज-1, 2, 3, मारुति उद्योग, एचएसआईआईडीसी, चोमा गांव, डुंडाहेड़ा गांव, मुल्लाहेड़ा गांव, कैटरपुरी गांव, सुखराली एन्क्लेव और आसपास के अन्य क्षेत्रों में 24 घंटे के लिए पूरी तरह बंद रहेगा और इस दौरान पेयजल की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इस भीषण गर्मी में यदि आप पानी की समस्या से बचना चाहते हैं तो अपने इस्तेमाल के लिए पहले से ही पानी भरकर रख लें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Agneepath scheme Protest: आईटीओ पर अग्निपथ योजना को लेकर AISA का प्रदर्शन, ITO मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 5 बंद


Delhi Badarpur Rape: दिल्ली के बदरपुर में मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच बेटियों का है बाप