Delhi Learning license News: दिल्ली में लर्निंग लाइसेंस होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, केजरीवाल सरकार ने बढ़ाई वैलिडिटी
Delhi Learning License : दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी बढ़ा दी है. सरकार ने यह फैसला लोगों को अपॉइंटमेंट ना मिलने की वजह से लिया है.
Delhi driver license News: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department, Delhi) ने कोविड संक्रमण की (Corona In Delhi) वजह से लर्निंग लाइसेंस (Validity of Learners License In Delhi) की वैधता 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है. परिवहन विभाग ने उन लर्निंग लाइसेंस की वैधता बढ़ा दी है जिनकी वैधता 1 फरवरी 2020 से 31 जनवरी 2022 के बीच खत्म हो गई है.
केंद्र शासित प्रदेश के परिवहन विभाग ने एक आदेश में कहा है कि कोविड संक्रमण की वजह से स्किल टेस्ट स्थगित है. आदेश में कहा गया है कि बीते साल 29 सिंतबर को लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी. इसके बाद फिर 30 नवंबर 2021 को 31 जनवरी 2022 तक के लिए वैधता बढ़ा दी गई है.
Validity of those Learners License whose validity has expired between 1st February 2020 to 31st January 2022 is further extended for a period of two months - upto 31st March 2022: Transport Department, Operations Branch, Govt of Delhi pic.twitter.com/JePSXEgRCg
— ANI (@ANI) January 21, 2022
आदेश के अनुसार फिलहाल यह जानकारी मिल रही ही है कि कई लर्निंग लाइसेंस वालों को अभी भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाई है. टेस्ट स्लॉट्स के मुकाबले आवदेकों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में 1 फरवरी 2020 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक जारी किए गए लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है.
कोरोना के क्या हैं हाल?
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के हाल की बात करें तो राज्य में गुरुवार को 12,306 मामले पाए गए थे वहीं 43 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही 18,815 लोग डिस्चार्ज किए गए थे. राजधानी के कुल एक्टिव केस में से 53,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं वहीं 2831 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि शुक्रवार को राजधानी में 10,500 के करीब नए मामले रिपोर्ट किए जा सकते हैं और पॉजिटिविटी रेट 17-18 फीसदी रह सकती है. उन्होंने कोरोना की घटती दर के बाद प्रतिबंधों में ढिलाई के सवाल पर कहा कि अभी 3-4 दिन और इंतजार किया जाएगा, उसके बाद ही कोई फैसला होगा.
Punjab News: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे चरणजीत चन्नी, हाईकमान से मांगी इजाजत