Delhi News: दिल्ली में ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही वायु प्रदूषण की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. इसे देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) तैयार किया है. ऐसा पहली बार है जब 13 हॉट स्पॉट पर एक या दो ड्रोन तैनात किया जाएगा जो प्रदूषण की स्थिति को मॉनिटर करेगा.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 प्रमुख पॉइंट के साथ 2024 की विंटर एक्शन प्लान का अनावरण किया. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के वायु गुणवत्ता से जुड़े संकट से निपटने में ड्रोन अहम भूमिका निभाएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब रियल टाइम पर उन हॉट-स्पॉट के प्रदूषण को मॉनिटर करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पिछले साल हॉट-स्पॉट को मैनुअली मॉनिटर किया गया था लेकिन इस साल ड्रोन के इस्तेमाल से प्रदूषण नियंत्रण में तेजी आएगी. गोपाल राय ने बताया कि ये ड्रोन प्रदूषण से स्रोत जैसे कि निर्माण स्थल पर उड़ने वाले धूल या वाहनों से निकलने वाला धुआं की पहचान करेंगे और उसी आंकड़े के आधार पर एक्शन लिया जाएगा.
जल्द ही खरीदे जाएंगे ड्रोन
बताया जा रहा है कि ड्रोन की मदद से प्रदूषण के स्रोत का रियल टाइम डेटा मिल पाएगा, जिससे प्रदूषण की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी. पर्यावरण विभाग ने ड्रोन की खरीद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अगले सप्ताह पूरी होने की उम्मीद है.
अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से संबंधित टेंडर को रिलीज करने के फाइनल स्टेज में हैं. एकबार टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाए फिर हम मॉनिटर करने के लिए हॉट-स्पॉट पर इसे तैनात कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे 13 स्थानों का चिह्नित किया गया है जो कि राजधानी दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके हैं. इन स्थानों पर जरूरत के अनुसार एक या दो ड्रोन तैनात किए जाएंगे.
दिल्ली के विंटर एक्शन प्लान में एंटी-डस्ट कैम्पेन, सड़कों की सफाई के कार्य को बढ़ाना और सड़कों पर पानी का छिड़काव शामिल है. इसके साथ ही पराली जलाने पर रोक लगाने की रणनीति भी तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें- MCD में स्टैंडिंग कमेटी की एक सीट पर चुनाव से कांग्रेस ने बनाई दूरी, देवेंद्र यादव ने बताई बड़ी वजह