DSEU Diploma & Under Graduate Admissions 2022 Last Date: दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU Admissions 2022) के विभिन्न डिप्लोमा और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (DSEU Diploma & Under Graduate Admissions 2022) में आवेदन करने की लास्ट डेट जारी कर दी गई है. यूनिवर्सिटी ने हाल ही में जानकारी दी कि डीएसईयू के डिप्लोमा कोर्सेस और बीए डिजिटल मीडिया और डिजाइन कोर्स में अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 जुलाई 2022 है. यानी इन कोर्सेस के लिए कल तक ही अप्लाई किया जा सकता है. अगर आप भी इच्छुक हों तो कल के पहले इन कोर्सेस के लिए फॉर्म भर दें.
यूजी प्रोग्राम्स के लिए ये है लास्ट डेट –
डीएसईयू (Delhi Skill and Entrepreneurship University) ने इस बारे में जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2022 है. इस बाबत यूनिवर्सिटी ने ट्वीट किया जिसमें लिखा है, ‘डिप्लोमा कार्यक्रमों और बीए डिजिटल मीडिया और डिजाइन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 है. स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 है.’
यूनिवर्सिटी के सेकेंड बैच को मिल रहा है इन कोर्सेस में एडमिशन –
विश्वविद्यालय के दूसरे बैच के लिए, केजरीवाल सरकार द्वारा संचालित कौशल विश्वविद्यालय ने 15 पूर्णकालिक डिप्लोमा कार्यक्रमों, दो अंशकालिक डिप्लोमा कार्यक्रमों और 16 स्नातक कार्यक्रमों (बीटेक को छोड़कर) और ऑटोमोटिव मेक्ट्रोनिक्स में उन्नत डिप्लोमा के लिए प्रवेश खोला है. बीटेक कार्यक्रमों और पांच पीजी कार्यक्रमों में भी लेटरल एंट्री दी जा रही है.
यूजी प्रोग्राम्स में जुड़ें हैं ये कोर्स -
यही नहीं 16 यूजी कार्यक्रमों में, विश्वविद्यालय ने चार नए प्रमुख कार्यक्रम जोड़े हैं - बी. लाइब्रेरी साइंसेज, बी. ऑप्टोमेट्री, बी.एससी, अस्पताल प्रबंधन, बीबीए ऑटोमोटिव खुदरा प्रबंधन. ये प्रोग्राम दिल्ली भर के 19 कैंपसों में संचालित किए जा रहे हैं. इनमें तीन नये कैंपस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI