Delhi News: दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय द्वारा 3-दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. ओखला-II और कैंपस परिसर में 3 दिवसीय रोजगार मेला 15 जून से शुरू हो गया है जो 17 जून तक चलने वाला है. डीएसईयू ओखला में डीएसईयू मेगा जॉब फेयर 2023 का उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) की वाइस चांसलर और इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (IGDTUW) की प्रो. अमिता देव मौजूद रहीं. 


‘पाठ्यक्रम रोजगार के अनुरूप हो’


कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने युवाओं के कौशल और प्रतिभा को संवारने में विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है, जो युवाओं को रोजगार परक बनाने में सहायक है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पाठ्यक्रम रोजगार के अनुरूप होना चाहिए. इस दौरान प्रो देव ने मेगा जॉब फेयर में भाग लेने वाली कंपनियों की मेले में उपस्थित छात्रों और नौकरी चाहने वालों की क्षमता को पहचानने और उनकी सराहना करने पर अपना विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने तेजी से विकसित हो रहे जॉब मार्केट में कौशल विकास और उद्यमिता के महत्व पर जोर दिया.


DSEU परिसरों के निदेशक भी पहुंचे


इस कार्यक्रम में दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रो. डॉ. रिहान खान सूरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में विभिन्न DSEU परिसरों के परिसर निदेशक भी पहुंचे, जिन्होंने मेगा जॉब फेयर को सफल बनाने में सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम की आयोजनकर्त्ता टीम द्वारा युवाओं को बताया गया कि किस तरह वो स्किल डेवलपमेंट कर इस जॉब फेयर का फायदा उठा सकते है. 


100 से ज्यादा कंपनियों ने की शिरकत 


आपका बता दें कि इस साल के DSEU मेगा जॉब फेयर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली रही है. इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 3000 से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है. यह रोजगार के अवसरों का पता लगाने और अपने करियर को किक-स्टार्ट करने के लिए छात्रों के लिए अच्छा मौका है. इस मेगा जॉब फेयर 100 से अधिक प्रतिभागी कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2500 पद निकालें हैं. जॉब फेयर में शामिल कंपनियों के इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कंप्यूटर विज्ञान और अन्य विषयों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ बातचीत करने का अवसर होगा, उन्हें रोजगार के अवसर और इंटर्नशिप दी जाएगी. ऐसा अनुमान है कि इस बार यूनिवर्सिटी का मेगा जॉब फेयर प्लेसमेंट के नए रिकार्ड बनाएगा. 


यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: गुरुग्राम में वाइन शॉप पर अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस