DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जारी किया फरवरी 2022 का कैलेंडेर, जानिए डिटेल्स
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने फरवरी 2022 का कैलेंडर जारी कर दिया है. शेड्यूल देखने के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने फरवरी 2022 का कैलेंडर जारी कर दिया है. डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत नोटिस रिलीज किया गया है. कैंडिडेट्स दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी फरवरी 2022 के कैलेंडर को देखने और डाउनलोड करने के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – dsssb.delhi.gov.in
नोटिफिकेशन में दी जानकारी के अनुसार दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड अलग-अलग विभागों के पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा लेगा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा.
ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट कराने और ई-एडमिट कार्ड्स डाउनलोड करने के संबंध में जल्द ही वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन भी प्रकाशित किया जाएगा.
कैसे देखें एग्जाम कैलेंडर –
- डीएसएसएसबी का एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी dsssb.delhi.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर दांयी तरफ के कॉलम में नोटिस दिया होगा. उस पर क्लिक करें.
- नोटिस के कॉलम में एक लिंक होगा जिस पर लिखा होगा DSSSB Exam Calendar 2022. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैलेंडर दिया होगा, इसे ठीक से देख लें और डाउनलोड भी कर लें.
इन तारीखों पर होंगी ये परीक्षाएं –
डीएसएसएसबी द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक 20 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2022 के बीच में बहुत सी प्रमुख परीक्षाएं होंगी. 20 फरवरी 2022 को असिस्टेंट फोरमैन की परीक्षा होगी. इसी दिन काउंसलर की भी परीक्षा होगी और फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) की भी.
अगली मुख्य परीक्षा है हेड क्लर्क की जो 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2022 के बीच आयोजित होगी. इसके बाद असिस्टेंट ग्रेड 2 परीक्षा 26 और 27 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी फार्मासिस्ट ( यूनानी)की परीक्षा 27 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. इसी तरह असिस्टेंट फील्ड सुपरवाइजर की परीक्षा भी 27 फरवरी 2022 को ही आयोजित की जाएगी. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: