दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने असिस्टेंट लीगल ऑफिसर/ लीगल असिस्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. डीएसएसएसबी इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 26 पद भरेगा. ये पद एनसीटी ऑफ दिल्ली के अंतर्गत निकले हैं जिनका पोस्ट कोड – 805/22 है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ये भी जान लें कि आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा 10 जनवरी 2022 से यानी आवेदन इस तारीख से आरंभ होंगे और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 09 फरवरी 2022. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dsssb.delhi.gov.in
महत्वपूर्ण तारीखें –
डीएसएसएसबी पदों पर आवेदन आरंभ होने की तारीख – 10 जनवरी 2022
डीएसएसएसबी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख – 09 फरवरी 2022
योग्यता –
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के असिस्टेंट लीगल ऑफिसर/ लीगल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. मोटे तौर पर लॉ के क्षेत्र में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट और संबंधित क्षेत्र में अनुभलव रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.
इसी प्रकार कैंडिडेट जिस विभाग में आवेदन करेगा उसी के हिसाब से उसकी आयु सीमा भी अलग है. यहां भी मोटे तौर पर 18 से 30 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
अन्य अहम जानकारियां –
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. कैंडिडेट इस बात पर ध्यान दें कि आवेदन करने से पहले कैंडिडेट का डीएसएसएसबी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इससे जो यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा उसका इस्तेमाल आवेदन करने के लिए करना होगा. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: