DTC Bus Accident: राजधानी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुधवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक बेकाबू डीटीसी बस ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, घायलों को तुरंत घटना स्थल से अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा दोपहर में साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मशी गढ़ चौक पर हुआ.
स्कूटी सवार समेत करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने बताया कि क्लस्टर बस जिसकी रूट संख्या 534 है, वह नेहरू प्लेस से महारानी बाग की ओर जा रही थी, अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गया और उसने टैक्सी, स्कूटी समेत करीब आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार समेत करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान एक शख्स की मौत
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया, हादसे में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है.
रविवार को भी हुआ था भीषण सड़क हादसा
रविवार को भी राजधानी में एक भीषण एक्सीडेंट हुआ था, जहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. हादसा मोदी नगर फ्लाईओवर के पास हुआ. बीएमडब्ल्यू कार को 28 वर्षीय महिला चला रही थी. हादसे के बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि थोड़ी देर बाद उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi: राष्ट्रपति को क्यों करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन? AAP नेता राघव चड्ढा ने गिनाई 10 वजह