Fire In DTC Bus: दिल्ली (Delhi) में हैदरपुर बादली मोड़ (Haiderpur Badli Mor) के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक डीटीसी बस में भीषण आग गई. हादसे के समय बस में यात्री भी मौजूद थे. बस में भीषण आग लगने से हड़कंप मचा गया. राहत की बात ये है कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. फिलहाल बस में आग लगने की घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी डीटीसी बस में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में छह फरवरी की दोपहर डीटीसी की एक लो-फ्लोर बस में अचानक आग लगने के बाद बस में बैठे यात्री के बाल बाल बच गए थे. जानकारी के मुताबिक बस रूट नंबर 106 की थी, जो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुबगढ़ के बीच चलती थी. दमकल विभाग ने कहा था कि उन्हें घटना की सूचना दोपहर करीब दो बजे मिली थी.
कंझावला में भी लगी थी बस में आग
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हमें फोन आया कि कंझावला इलाके के लाडपुर गांव के पास डीटीसी की एक लो फ्लोर बस में आग लग गई. स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया था. हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था.
इससे पहले दिल्ली के साउथ एक्स इलाके में 25 दिसंबर की रात को चलती बस में आग लग गई थी. आग बस के इंजन में लगी थी. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था. इस दौरान आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई था और बस को साइड में रोककर सवारियों को तुरंत नीचे उतार दिया था. घटना के समय बस में 15 से ज्यादा सवारियां थीं, जो बाल-बाल बच गए थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Police: दिल्ली में महिलाओं-बच्चों को 'गुड और बैड टच' के बारे में बता रही पुलिस, माता-पिता को दी गई ये सलाह