Delhi Bus Fire: दिल्ली एम्स के पास डीटीसी बस में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला
दिल्ली के एम्स के पास शॉर्ट सर्किट के कारण दिल्ली की DTC बस में आग लग गई. यह घटना एम्स के गेट नंबर 6 के पास हुई है, बस जलकर राख हो गई लेकिन हादसे के दौरान बस खाली थी इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
Delhi Bus Fire: दिल्ली में एम्स के पास सोमवार को एक डीटीसी बस में भीषण आग लग गई. डीटीसी बस चलते चलते आग का गोला बन गई और फिर ड्राइवर इससे निकला. बस में लगी आग की वजह से पूरी बस जलकर राख हो गई है. यह घटना दिल्ली एम्स के गेट नंबर 6 के पास की है. हालांकि बस में जब आग लगी तो बस में एक भी यात्री सवार नहीं था. डीटीसी बस में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानाकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से ही दिल्ली की डीटीसी बस में एम्स के गेट नंबर 6 के पास आग लगी है. हालांकि जब यहा हादसा हुआ तो बस खाली थी और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं इस घटना को लेकर बस के कंडक्टर महिपाल ने कहा कि गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा, जिसके बाद पता चला कि बस में पीछे के हिस्से में आग लगी है. हमने आग बुझाने की बहुत कोशिश की थी और बस से सभी सवारियां बस स्टैंड पर उतर चुकी थी जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और आग बुझाने का प्रयास किया. दिल्ली डीटीसी बस में लगी आग के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि डीटीसी बस की सही समय पर रिपेयरिंग नहीं होती है और पुरानी बसों में इस तरह की घटना होती हैं. इसलिए दिल्ली सरकार डीटीसी बसों की सही समय पर रिपेयरिंग कराए जिससे इस तरह के हादसे होने से बचें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)