DTC बस चलाती दिखेंगी महिला ड्राइवर, 11 को मिला नियुक्ति पत्र, 200 की होगी बहाली
Delhi News: दिल्ली सरकार दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में 200 महिला चालकों की नियुक्ति करेगी. इसके लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पहले बैच को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं.
Delhi DTC Buses: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अब बहुत जल्द आपको दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में महिला ड्राइवर नजर आएंगी. इसके लिए दिल्ली सरकार डीटीसी की बसों में 200 महिला चालकों की नियुक्ति करेगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने मंगलवार को कहा कि सरकार की योजना दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में 200 महिला चालकों की नियुक्ति करने की है.
परिवहन मंत्री गहलोत ने 11 महिला बस चालकों के पहले बैच को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “महिलाओं के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है. महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार देना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना था. आज 11 महिला चालकों को प्रशिक्षण पूरा करने पर नियुक्ति पत्र मिले.” मंत्री ने कहा, “10 और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जबकि अन्य बैच भी शुरू हो गए हैं. हमारी योजना डीटीसी में 200 महिला चालक रखने की है.”
इस साल फरवरी में दिल्ली सरकार ने राजधानी में डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को चालक के तौर पर भर्ती करने के लिए कद के मानदंड में ढील दी थी. इसे लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व रोजगार को एक नई दिशा देते हुए दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष भर्ती अभियान के तहत 11 महिला चालकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. अब दिल्ली की सड़कों पर हमारी बहने डीटीसी बसें चलाती दिखेंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कटिबद्ध है.
बता दें दिल्ली सरकार ने राजधानी में डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए महिला ड्राइवरों की भर्ती के लिए हाइट और अनुभव के मानदंड में ढील दी थी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली महिला आवेदकों के लिए न्यूनतम हाइट 159 सेमी से घटाकर 153 सेमी कर दी गई थी.