Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड और झांकियां देखने वालों को DTC देती है यह सुविधा 'फ्री'
Republic Day2023: डीटीसी की फ्री सेवा का लाभ वही उठा सकते हैं, जिनके पास रिपब्लिक डे कार्यक्रम में शामिल होने का पास होता है.
Republic Day Free DTC Bus Service: देश की राजधानी समेत पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ भारत का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन इस दिन दिल्ली समेत पूरे देश की नजर राजधानी के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय परेड और भारतीय की विविधता पर आधारित निकलने वाली झांकियों पर रहती है. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग India Gate और कर्तव्य पथ पर पहुंचते हैं. रिपब्लिक डे की झाकियां देख काफी उत्साहित होते हैं.
रिपब्लिक डे के मौके पर कार्यक्रम देखने के लिए आने वालों का ख्याल रखते हुए दिल्ली सरकार गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए डीटीसी द्वारा फ्री बस सेवा मुहैया कराई जाती है. जिन यात्रियों के पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए पास उपलब्ध होता है, उन्हें वहां तक जाने और लाने के लिए डीटीसी द्वारा फ्री बस सेवा दी जाती है.
NORTH-SOUTH प्वाइंट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होती हैं ये सेवा
कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाली परेड और झांकियों में शामिल लोगों की सुविधा के लिए डीटीसी बस द्वारा फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं. नॉर्थ प्वाइंट के लिए दिल्ली के राजीव चौक पर लगभग 200 से ज्यादा डीटीसी बसें उपलब्ध हैं. जहां से यात्रियों को कर्तव्य पथ के निर्धारित अलग-अलग लोकेशन पर पहुंचाने और ले आने की सुविधा दी जा रही है. इंडिया गेट के दूसरी लोकेशन की बात कर ली जाए तो साउथ पॉइंट पर नेहरू स्टेडियम में भी लगभग 200 से ज्यादा बसें यात्रियों को परेड स्थल तक पहुंचाने के लिए तैनात की गई हैं.
कर्तव्यपथ तक खड़े होकर जाने की जरूरत नहीं
डीटीसी बसों की इन सुविधाओं की वजह से लोगों को सीधे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में मदद मिलती है. लोगों को ज्यादा दूर तक नहीं चलना पड़ता है. खास बातय यह है कि दोनों प्वाइंट पर यात्रियों की संख्या से कहीं ज्यादा डीटीसी बसें सीटें उपलब्ध रहती हैं. यानी किसी भी यात्री को खड़े होकर जाने की जरूरत नहीं. सभी को व्यवस्थित तरीके से बैठाकर गंतव्य तक छोड़ा जाता है.
पास होने पर ही उठा सकते हैं डीटीसी फ्री सेवा का लाभ
राजीव चौक पर तैनात डीटीसी बस के संचालक राजेंद्र कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद गणतंत्र दिवस के दिन सुबह के समय राजीव चौक से कर्तव्यपथ तक यात्रियों को पहुंचाते हैं. उसके बाद मिले आदेश पर वहां से यात्रियों को लाने की हमारी जिम्मेदारी होती है. इस दौरान उन्हीं यात्रियों को यह सुविधा मिलती है जिनके पास गणतंत्र दिवस के परेड स्थल के लिए पास उपलब्ध होता है. प्रत्येक बसें अपने निर्धारित प्वाइंट से यात्रियों को ले आने और स्थल तक पहुंचाने की सुविधा मुहैया कराती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Police के हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने उठाया घातक कदम, खुद को गोली मार की खुदकुशी