G-20 Summit Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से केजरीवाल सरकार ने टूरिस्ट बस को चलाने का निर्णय लिया है. यह पर्यटकों और जी-20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों को उनके पसंदीदा जगहों पर सफर कराएगी. इसके अलावा टूरिस्ट गाइड की मदद से पर्यटक स्थल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी और रोचक तथ्यों से भी पर्यटकों को रूबरू कराने का काम करेगी. दिल्ली में खाने-पीने से लेकर ऐतिहासिक इमारत, म्युजियम, धार्मिक स्थल, शॉपिंग और खानपान के प्रमुख स्थलों पर यह खास तरह की बस उन्हें सैर कराने की सेवा प्रदान करेगी.


पर्यटकों को दिल्ली में पसंदीदा जगहों पर घूमाने के लिए चलाई जा रही स्पेशल बसों में उनके लिए सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा. इसमें उनके चयन के अनुसार एक टूरिस्ट गाइड की भी मौजूदगी होगी, जो पर्यटकों के चुने हुए पसंदीदा जगहों तक उन्हें सैर कराएगा, पर्यटन स्थल खानपान से संबंधित विषयों की तथ्यपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें दिल्ली को जानने समझने में मदद करेगा. दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य शुरू किए जा रहे इस स्पेशल प्रकार के बस की बुकिंग के लिए पर्यटकों द्वारा मेरी दिल्ली ऐप डीटीटीडीसी काउंटर से बुकिंग कराई जा सकती है. इसके अलावा, दिल्ली टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट से भी जाकर ऑनलाइन माध्यम से बस टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है.


इन जगहों से चलेगी स्पेशल बस 


दिल्ली सरकार द्वारा अभी इन बसों का किराया तय नहीं किया गया है और न ही इन बसों का कोई  स्पेशल नाम रखा गया है. माना जा रहा है कि बसों के टिकटों का दाम 500 से 600 के बीच में हो सकता है. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पर्यटकों को यात्रा कराने वाली यह स्पेशल बसें कनॉट प्लेस के सेंट्रल रिजर्वेशन ऑफिस से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी. यहां से ही अलग-अलग रूटों के लिए पर्यटकों के साथ यह बस रवाना होगी. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो की तरह ही हर अलग-अलग रूटों के लिए इन बसों की भी कलर कोडिंग तय की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः Delhi News: बीजेपी ने AAP के खिलाफ जारी किया अब ये पोस्टर, पार्टी के नेताओं को बताया 'कट्टर और करप्ट '