Delhi News: दिल्ली में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम लोगों के जीवन पर एक बड़ा संकट पैदा हो गया है. खासतौर पर डीटीसी बसों (DTC Busses) से होने वाले सड़क हादसे लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है . आए दिन हमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में डीटीसी बसों से सड़क हादसों (Road Accident) की खबर देखने को मिलती है. अब इसको रोकने के लिए डीटीसी ने एक नई पहल की है.

बस ड्राइवर को लेनी होगी हर महीने ट्रेनिंग

सड़क हादसों को रोकने के लिए डीटीसी की ओर से कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले सभी बस ड्राइवरों को प्रति महीने 2 दिन के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग लेना आवश्यक होगा और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस ट्रेनिंग में प्रमुख तौर पर ओवर स्पीड रोकने के लिए, जेबरा क्रॉसिंग को क्रॉस नहीं करने के लिए और लेन में बस चलाने सहित अन्य आवश्यक विषय के बारे में ड्राइवर को जानकारी दी जाएगी . हालांकि, स्थाई तौर पर काम कर रहे डीटीसी बस ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग जरूरी नहीं है.

इन वजहों से हो रहे हैं हादसे

दिल्ली में डीटीसी बसों से हो रहे हादसे स्पीड लिमिट को क्रॉस करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, दूसरे अन्य गाड़ियों से पर्याप्त दूरी ने होने, भीड़भाड़ जगहों पर लापरवाही, ज़ेबरा क्रॉसिंग क्रॉस करने सहित अन्य लापरवाही की वजह से दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में अक्सर डीटीसी बसों से सड़क हादसों की खबर देखने को मिलती है.

ट्रैनिंग में इन बातों की दी जाएगी जानकारी


अब इसको रोकने के लिए डीटीसी की ओर से यह पहल किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले ड्राइवर को प्रतिमाह 2 दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी, जिसमें उनका सेफ ड्राइविंग के लिए काउंसलिंग भी किया जाएगी और अलग-अलग माध्यम से सड़क हादसे को लेकर उन्हें जागरूक भी किया जाएगा .


ये भी पढ़ेंः DTC Bus Service: दिल्ली सरकार ने जनवरी में जारी किए 100 करोड़ पिंक पास, 2025 तक 10480 बसों के संचालन का लक्ष्य