Delhi ISBT: दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी पर बनेगा रैंप, यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा
दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी के सभी प्लेटफार्मों पर रैंप का निर्माण होगा, जिससे विकलांगों और बुजुर्ग यात्रियों का काफी मदद मिलेगी.
दिल्ली का आनंद विहार अंतर-राज्य बस टर्मिनल (ISBT) पर यात्रियों की हमेशा भीड़ रहती है और यह दिल्ली का सबसे बड़े आईएसबीटी में गिना जाता है. अब राजधानी के इस अंतर-राज्य बस टर्मिनल पर विकलांगों और बुजुर्गों यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. बहुत जल्द ही आनंद विहार के सभी प्लेटफार्मों पर रैंप का निर्माण शुरू होने जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी का सुधार दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (DTIDC) करेगा.
दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड बड़े परिवहन केंद्र पर यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार कर रहा है. दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित इस आईएसबीटी पर लाखों की लागात से सुधार होना है जो एक महीने में पूरा होनी की उम्मीद है. यात्रियों की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए DTIDC स्टेनलेस स्टील की रेलिंग और टैक्टाइल टाइलें भी लगाने जा रहा है.
इसके साथ ही बहुत जल्द ही राजधानी के सभी आईबीएसटी भवन, कार्यालय, टिकट काउंटर, पार्किंग और ड्रॉप ऑफ पॉइंट्स, प्रवेश द्वार, रिसेप्शन, हेल्प डेस्क सहित सभी जगहों का सुधार होना है. डीटीआईडीसी ऐसी चीजों की पहचान कर रहा है जिससे यात्रियों की सुविधा में आईएसबीटी पर कोई कमी न हो, इसके लिए वह दिल्ली के सबसे पुराने कश्मीरी गेट और सराय काले खां आईएसबीटी सहित तीन आईएसबीटी पर ध्यान दे रही है. दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी से कई राज्यों के लिए बसें मिलती हैं और इसके नजदीक ही रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन है, इसलिए हर रोज हजारों यात्री यहां से सफर करते हैं.