Delhi News: बीजेपे से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने 8 जुलाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से पुस्तकालय को 24 घंटे खोलने के साथ सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी. इस दौरान प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा कि पुस्तक न उपलब्ध होने और सीट न मिलने के कारण छात्रों को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नाराज छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय प्रशासन को इस गंभीर विषय पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए और छात्रों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए.


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र आयुष आनंद ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी 24 घंटे न खुलने की वजह से छात्रों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पुस्तकालय सीटें भी कम उपलब्ध हैं. जरूरी पुस्तक भी समय से छात्रों को नहीं मिल पाती. पुस्तकालय प्रशासन का यह रवैया छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिहाज से खतरनाक है. प्रदर्शनकारी छात्रों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द केंद्रीय पुस्तकालय को 24 घंटे खोले जाने का निर्णय लिया जाए. इसके अलावा, पुस्तकालय में अधिक संख्या में सीटों को भी उपलब्ध कराया जाए.


आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए छात्र


बता दें कि डीयू सेंट्रल लाइब्रेरी में सुविधा ना मिलने की वजह से छात्रों ने केंद्रीय पुस्तकालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा, जिसके बाद केंद्रीय पुस्तकालय प्रशासन की ओर से समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का छात्रों को आश्वासन भी दिया गया. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Services Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल पास होने पर BJP नेता बोले- 'यह AAP की कुरीतियों पर प्रहार है'