DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस खत्म, अलग-अलग कॉलेज में छह हजार सीटें खाली बचीं
DU Special Spot Round: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं स्पेशल राउंड के तहत हुए एडमिशन की कल लास्ट डेट थी. अभी भी अलग-अलग कोर्स में 6 हजार सीटें खाली हैं.
DU Admission 2022: देश की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में सत्र 2022- 23 के अंडर ग्रेजुएट कोर्स (Undergraduate Course) के लिए, दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं इस आखिरी चरण में बची हुई सीटों पर स्पेशल स्पॉट राउंड (Special Spot Round) के माध्यम से छात्रों का दाखिला दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभी भी साउथ कैंपस (South Campus) और नॉर्थ कैंपस (North Campus) के कॉलेजों को मिलाकर, अलग- अलग कोर्सों में करीब 6 हजार सीटें खाली हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के अलग-अलग कोर्सों में कुल 70 हजार सीटें हैं, जिसमें से अभी तक 64 हजार सीटों पर दाखिला लिया की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं विश्वविद्यालय के अलग- अलग कॉलेजों 6 हजार से अधिक सीटें खाली हैं.
सामान्य वर्ग की सबसे अधिक सीटें हैं खाली है
विश्वविद्यालय में सामान्य वर्ग के लिए 2638, पिछड़ा वर्ग के लिए 2149, एससी के लिए 1342, एसटी 1994, पीडब्ल्यूडी के 1662 और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 1367 सीट खाली हैं. स्पेशल स्पॉट राउंड के माध्यम से उन छात्रों को दाखिला लेने का मौका दिया गया है, जिनका किसी भी लिस्ट में नाम नहीं आया था. वैसे अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि इन खाली सीटों पर भी आगे दाखिला किया जाएगा, फिलहाल इस संबंध में विश्वविद्यालय की तरफ से कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई .
फीस जमा करने के लिए कल रही लास्ट डेट
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए शुल्क जमा करने के लिए 25 दिसंबर यानी कल लास्ट डेट अंतिम की गई थी. एडमिशन लेने वाले छात्रों ने कल शाम 5 बजे तक फीस काउंटर पर नए सत्र के लिए फीस जमा की. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने बताया है कि, स्पेशल स्पॉट राउंड के बाद भी कई कोर्सों में सीटें खाली रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Dengue Case: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, पिछले एक हफ्ते में मिले 247 नए मरीज, अब तक 7 की मौत