DU Admission: मिड-एंट्री देने से लेकर स्पॉट एडमिशन तक और वेबिनार आयोजित करने से लेकर हेल्पलाइन सेवाएं शुरू करने तक, दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस साल एडमिशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. डीयू ने इस महीने की शुरुआत में 70,000 से अधिक सीटों के लिए प्रवेश शुरू किया है. इस साल यूनिवर्सिटी, कक्षा 12 के अंकों के बजाय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के अंकों के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दे रही है.


यूनिवर्सिटी ने 12 सितंबर को, एडमिशन कम एलोकेशन पॉलिसी, कॉमन सीट एलेलोकेश सिस्टम ( CSAS ) जारी किया था. CSAS के माध्यम से एडमिशन तीन फेज में आयोजित किया जाएगा. जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना, प्रोग्राम को सलेक्ट करना और वरीयता भरना, सीट एलोकेशन और एडमिशन शामिल हैं.


12 सितंबर से शुरू हुआ था पहला फेज 


पहले फेज का एडमिशन 12 सितंबर से शुरू हुआ था, जबकि दूसरा फेज सोमवार से शुरू हो रहा है. ये दोनों फेज 10 अक्टूबर तक खुले रहेंगे. तब तक डीयू दाखिले की पहली लिस्ट की तारीख घोषित करेगा. इस साल, 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 यूजी प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन हो रहे हैं. जिसमें BA के लिए 206 कॉम्बिनेशन शामिल हैं. चूंकि यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए एक नया सिस्टम अपनाया है, इसलिए बेहतर प्रोसेस के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. 


कई कदम उठाए जा रहे


डीन हनीत सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी यह सुनिश्चित कर रही है कि छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके और किसी को कोई दिक्कत न उठानी पड़े. उन्होंने कहा इसके लिए मिड-एंट्री एडमिशन, मल्टीपल अलॉटमेंट राउंड, स्पॉट एडमिशन, शिकायत निवारण समितियां, वेबिनार और हेल्पलाइन सेवाएं शामिल की गई हैं.


क्या है मिड इंट्री


उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के भीतर आवेदन करने में विफल रहने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए मिड-एंट्री प्रवेश शुरू किए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवार 1,000 रुपये मिड-एंट्री शुल्क का भुगतान करके आवेदन कर सकते हैं. गांधी ने बताया कि मिड-एंट्री प्रवेश केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए मान्य होंगे, जिन्होंने पहले ही आवेदन कर दिया था, लेकिन उनकी प्रवेश प्रक्रिया किसी कारण से बीच में ही अटक गई है. उन्होंने कहा कि यह प्रावधान बीए ऑनर्स म्यूजिक, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा जैसे कोर्स के लिए नहीं है.


JMI UG Admissions 2022: जामिया यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज, पहली मेरिट लिस्ट भी हो सकती है जारी


इनके लिए होगा अतिरिक्त अलॉटमेंट


उन्होंने बताया कि इसके अलावा, डीयू ने घोषणा की है कि सीट एलोकेशन के पहले राउंड में, प्रत्येक कॉलेज में प्रत्येक कोर्स में अनारक्षित श्रेणी, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में अतिरिक्त 20 प्रतिशत और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों में 30 प्रतिशत अतिरिक्त अलॉटमेंट होगा.


गांधी ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपने पोर्टल पर प्रत्येक एलोकेशन राउंड से पहले खाली सीटों को दिखाएगी. सीएसएएस-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार एलेकोशन राउंड के लिए पात्र होंगे, सिवाय उन उम्मीदवारों के जिनका प्रवेश रद्द कर दिया गया है.


सीटे खाली रह जाने पर स्पॉट राउंड


उन्होंने कहा कि यदि सीएसएएस-2022 के रेगुलर राउंड के पूरा होने के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो विश्वविद्यालय प्रवेश के स्पॉट राउंड की घोषणा कर सकता है. स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए, उम्मीदवार को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से 'स्पॉट एडमिशन' का विकल्प चुनना होगा.


ताकि शिकायतों का हो समाधान


उन्होंने कहा कि एडमिशन के दौरान उत्पन्न होने वाली शिकायतों को निपटाने के लिए, डीयू के तहत आने वाले प्रत्येक कॉलेज को एक शिकायत निवारण समिति बनाने को कहा गया है. इसके अलावा, विशेष श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए शिकायत निवारण की एक उप-समिति भी बनाई जाएगी.


रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में छात्रों को बताने के लिए यूनिवर्सिटी अगले हफ्ते सार्वजनिक वेबिनार की सीरीज शुरू करेगी. जिसमें छात्रों के एडमिशन से जुड़े सवालों के समाधान के लिए चैट बोट्स, हेल्प लाइन नंबर और ईमेल तैयार किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


DU Centenary Chance Exam 2022: इस तारीख से शुरू होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पेशल चांस एग्जाम, यहां देखें डेटशीट